राज्य
22-Oct-2024
...


-गोली लगने का संदेह, पोस्टमॉर्टम के बाद हुआ दाह संस्कार भोपाल (ईएमएस)। भोपाल में काले हिरण के शिकार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर से 40 किमी दूर बरखेड़ा सालम गांव के एक खेत में काले हिरण का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वन विभाग के अनुसार हिरण का शव 15 से 20 घंटे पुराना है, और उसकी गर्दन के पास गहरा घाव पाया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने हिरण को गोली लगने का आशंका जताई है और शिकार रात में हुआ होने की संभावना भी जताई जा रही है, हालांकि शिकारी शव को ले जाने में नाकाम रहे। वन विभाग की टीम ने हिरण के शव को भोपाल के जेल पहाड़ी स्थित पशु अस्पताल में लाकर पोस्टमॉर्टम कराया। डॉ. संगीता धमीजा और उनकी टीम ने पोस्टमॉर्टम किया। डॉ. धमीजा के अनुसार हिरण वयस्क था, और उसके शरीर पर अन्य चोट के निशान नहीं पाए गए। शव के गहरे घाव के कारण शिकार का संदेह बढ़ गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट 2 से 3 दिन में सामने आएगी। शिकार के आरोपों पर वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कुछ कहने से बचते हुए कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। एसडीओ धीरज सिंह चौहान ने बताया कि काले हिरण की मौत हुई है और रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। करीब 5 महीने पहले भोपाल के बिशनखेड़ी में भी एक गर्भवती काले हिरण का शव मिला था, जिसकी मौत के लिए कुत्तों को जिम्मेदार माना गया था। 2024 में 115 वन्य जीवों का हुआ शिकार इस साल एमपी में 115 वन्य जीवों का शिकार हुआ है, जिनमें 24 तेंदुए, 20 चीतल, 16 नीलगाय और 3 काले हिरण शामिल हैं।