राज्य
22-Oct-2024
...


जबलपुर,( ईएमएस)। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में व्यावसायिक कौशल के विकास में मानसिक स्वास्थ्य की भूमिका विषय पर आयोजित एक दिवसीय परिचर्चा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान द्वारा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पी जी डिप्लोमा इन गाइडेंस एवं काउन्सलिंग, बैचलर ऑफ वोकेशन इन इंटीरियर डिज़ाइन एवं फैशन टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष की आसंदी से कुलगुरु प्रो. राजेश वर्मा ने कहा कि व्यवसायिक विकास हेतु परामर्श की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। एक दिवसीय परिचर्चा में मुख्य अतिथि महाकौशल विज्ञान परिषद के अध्यक्ष प्रो. एस पी गौतम ने कहा कि जीविका और जीवन मे मन, बुध्दि, चित्त एवं अहंकार चारो की समझ को आवश्यक हैं। सारस्वत अतिथि विज्ञान भारती (मध्यप्रदेश/ छत्तीसगढ़) के संगठन मंत्री अंकित रॉय ने भारतीय वैज्ञानिक चिंतन को महत्वपूर्ण बताते हुए भविष्य की संभावना को उज्ज्वल बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सीएमएचओ मनोचिकित्सक डॉ. रत्नेश कुररिया ने अवसाद,आदि मनोविकारों को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी माइंड क्लीनिक के डॉ स्वप्निल अग्रवाल रहे जबकि तकनीकी सत्र के शुभम रघुवंशी, अनुराग जैन एवं सैडमैप के अजय तिवारी रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मीनल दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुश्री प्रियंका सिंह, ई महावीर त्रिपाठी, सम्राट बोस, प्रो एम एल साहू, डॉ रोहित पांडे, डॉ संस्कला पटेल, डॉ श्वेता तिवारी, सुश्री भावना यादव, मृदुल त्रिपाठी, आशीष जैन, श्वेता दुबे, मयंक इटोरिया, रमा तिवारी आदि समस्त फेकल्टी एवं छात्र छत्राये उपस्थित थे। सुनील साहू/ मोनिका / 22 अक्टूबर 2024/ 05.08