ट्रेंडिंग
22-Oct-2024
...


टीएमसी-बीजेपी नेता में हुई झड़प, बनर्जी के हाथ में लगी चोट नई दिल्ली,(ईएमएस)। वक्फ बिल को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच जमकर झड़प हो गई। इसमें कल्याण बनर्जी घायल हो गए। जेपीसी की बैठक में दोनों नेताओं के बीच हुई तीखी झड़प के दौरान कल्याण बनर्जी ने पानी की कांच की बोतल फोड़ दी, जिससे उनके हाथ में चोट लग गई। उनके हाथ में चार टांके आए हैं। इसके बाद बैठक को थोड़ी देर के लिए रोक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कल्याण बनर्जी ने बोतल उठाई और मेज पर दे मारी जिससे वह फूट गई और उन्हें ही चोट लग गई। यह बैठक संसद परिसर में चल रही थी। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में रिटायर्ड जज, वरिष्ठ अधिवक्ता और बुद्धिजीवी मौजूद थे। इस बीच अचानक से कल्याण बनर्जी उठकर बोलने लगे तो बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने आपत्ति जताई। तो कल्याण बनर्जी ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस बीच दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अभद्र शब्दों बोले और गुस्से में कल्याण बनर्जी ने कांच की बोतल उठाकर मेज पर पटक दी, जिससे वह घायल हो गए। जेपीसी बैठक में हंगामा होता रहा है। पिछले हफ्ते भी जमकर हंगामा हुआ था, जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट कर दिया था। जानकारी के मुताबिक विपक्षी सांसदों ने बीजेपी सांसदों पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। विपक्षी सांसदों का आरोप है कि इस दौरान समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने भी बीजेपी सांसदों पर कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं बीजेपी सांसदों ने आरोप लगाया कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल विपक्षी सांसदों की ओर से किया गया है। सिराज/ईएमएस 22अक्टूबर24