अंतर्राष्ट्रीय
22-Oct-2024


यरुशलम,(ईएमएस)। इजराइल के हमले में हमास नेता याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद हमास ने अब नया नेता नहीं चुनने का फैसला किया है। सिनवार के उत्तराधिकारी की बजाय हमास अब एक शासन करने वाली समिति समूह की गतिविधियों का संचालन करेगी। मीडिया रिेपोर्ट के मुताबिक हमास के दो सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गई है कि हमास नेतृत्व का नजरिया मारे गए नेता याह्या सिनवार के उत्तराधिकारी की नियुक्ति नहीं करेगा। सूत्र ने बताया कि तेहरान में इस्माइल हानिया की हत्या के बाद गठित की गई पांच सदस्यीय समिति समूह का नेतृत्व संभालेगी। समिति का गठन गाजा में सिनवार की मौत से पहले उनके साथ संवाद करने में कठिनाई को देखते हुए फैसला लेने में सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया था। 31 जुलाई को सुबह तड़के इस्माइल हानिया की हत्या के बाद सिनवार को हमास का नेता बनाया गय था। इसके पहले उसे 2017 में समूह का गाजा प्रमुख नामित किया गया था। सूत्र ने बताया कि हमास की शासन करने वाली समिति में दो फिलिस्तीनी क्षेत्रों और समुदायों के प्रतिनिधि शामिल हैं। हमास की शासन समिति में गाजा के लिए खलील अल-हय्या, पश्चिमी तट (वेस्ट बैंक) के लिए जहर जबरीन और विदेश में फिलिस्तीनियों के लिए खालिद मशाल को शामिल किया है। इसके साथ ही हमास की शूरा सलाहकार परिषद के प्रमुख मोहम्मद दरवेश और राजनीतिक ब्यूरो के सचिव भी शामिल हैं, जिनकी पहचान सुरक्षा कारणों से कभी सार्वजनिक नहीं होती। हमास का संचालन करने वाली समिति के सभी मौजूदा सदस्य कतर में हैं। सूत्र के मुताबिक समिति को युद्ध और असाधारण परिस्थितियों के दौरान आंदोलन को नियंत्रित करने, साथ ही साथ इसकी भविष्य की योजनाओं का काम सौंपा गया है। समिति को रणनीतिक फैसला लेने का अधिकार है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि याह्या सिनवार ने भी इसी तरह की इच्छा जाहिर की थी, जिसमें उसकी मौत के बाद समूह का नेता चुनने की बजाय कमेटी के जरिए इसे संचालित किया जाए। सिराज/ईएमएस 22अक्टूबर24