अंतर्राष्ट्रीय
22-Oct-2024


-बहुत जल्द होगा काउंटर अटैक यरुशलम,(ईएमएस)। इजराइल ने ईरान को जवाब देने का प्लान तैयार कर लिया है और जल्द ही हमला करने की तैयारी में है। इसकी पुष्टि करते हुए इजराइली अधिकारियों ने कहा है कि बहुत जल्द ईरान पर काउंटर अटैक किया जाएगा। इजराइल -हमास युद्ध के बीच ईरान की एंट्री ने जंग को नया रूप दे दिया है। हाल ही में इजराइल ने हमास चीफ याह्या सिनवार को रास्ते से अलग किया है। वहीँ अब सोमवार को इजराइल की सरकार ने बताया कि इजराइल जल्द ही ईरान के खिलाफ काउंटर अटैक करेगा। इस को लेकर नेतन्याहू की सरकार ने पुख्ता इंतज़ाम भी कर लिए है। यह जानकारी इजराइल की राष्ट्रीय मीडिया की और से जारी की गई है। बता दें कि ईरान ने तेहरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानियेह और बेरुत में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या का बदला लेने के लिए 1 अक्टूबर को इजरायल पर 180 बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था। इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ईरान पर हमले को लेकर तैयारी तेज़ कर चुके है. इसी के साथ यह उम्मीद की जा रही है की अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले इजराइल ईरान पर जवाबी हमला कर सकता है। अमेरिका इस पूरे मामले में परोक्ष रूप से फलीस्तीनी समूह को सपोर्ट कर रहा है। वही इजराइल रूस के सगे सम्बन्धी की भूमिका में बैठा है। बहरहाल इजराइल जहां ईरान पर हमले को लेकर तैयारियां तेज़ कर रहा है। वहीं बीते दिनों प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हुए हमले ने इस मुद्दे को और भड़का दिया है, जिसे लेकर अब इजराइल जल्द ही ईरान पर हमला बोल सकता है। यह जानकारी सोमवार को मीटिंग के कई घंटों बाद तब सामने आई जब अमेरिकी लॉयड ऑस्टिन ने अमेरिकी अग्रिम पंक्ति के एयर डिफेंस सिस्टम थाड को इजरायल में डिप्लॉय करने की घोषणा की। इस टर्मिनल हाई एयर डिफेंस (थाड) सिस्टम के साथ अतिरिक्त 100 सैनिकों की तैनाती भी की गई है, जो इसका संचालन करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने ईरान के परमाणु ठिकानों और ऊर्जा के बुनियादी ढांचों पर हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए, मध्य पूर्व क्षेत्र में संघर्ष को बढ़ाने से बचने के लिए इजरायल से संयम बरतने का आग्रह भी किया था। हालाँकि वर्तमान समय में ईरान हमले को लेकर इजराइल दो गुटों में बंटा हुआ है, जिसमे एक गुट मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और दूसरा गुट पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट का है। कुछ नेता मानते हैं कि इजराइल को ईरान की न्यूक्लियर साइटों पर हमला करना चाहिए। वहीं नेतन्याहू संयम बरतने की बात कह रहे हैं। पूर्व पीएम नफ्ताली बेनेट समेत कई अन्य नेता कह रहे हैं कि ईरान की परमाणु फैसिलिटी पर हमला करके इस मौके का फायदा उठाना चाहिए। स्वेच्छा/ईएमएस 22अक्टूबर24