राष्ट्रीय
22-Oct-2024


चंडीगढ़(ईएमएस)। मोगा जिले में पुलिस कुल चार गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन लॉरेंस विश्नोई गैंग के शूटर्स हैं जबकि एक का संबंध लक्की पटियाला गैंग से हैं। गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग स्थानों से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से छह पिस्टल और बारह राउंड कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि ये गैंग मोगा जिले में कई लोगों से फिरौती मांगने के मामले में संलिप्त रहे हैं और वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसे पुलिस ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। मोगा के एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि सीआइए स्टाफ को एक विश्वसनीय सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी मोगा जिले के निवासी हैं। इनमें से एक, अर्शदीप सिंह है, जिसका संबंध लक्की पटियाला गैंग से है। अर्शदीप पर पहले से छह अलग-अलग धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य तीन आरोपी, गुरप्रीत सिंह, गोबिंद सिंह और रामजोत सिंह, झंडेआना, फतेहगढ़ कोरोटाना और बीड राउके के निवासी हैं। इन तीनों पर भी पांच आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि वे इन सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके। एसएसपी अजय गांधी ने कहा कि पुलिस इस मामले में और भी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है ताकि इनके संगठनों के बारे में और तथ्य सामने आ सकें। पुलिस के मुताबिक, इनके कई और साथी भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त हो सकते हैं, जिसे देखते हुए पुलिस इन आरोपियों से कई पहलुओं पर गहन पूछताछ करेगी। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस 22 अक्टूबर 2024 --------------------------------------------------