22-Oct-2024
...


मुंबई(ईएमएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ‘दुश्मनी’ खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग करने वाले शख्स ने माफी मांगते हुए दावा किया है कि उससे गलती हो गई है। ये संदेश मुंबई की ट्रैफिक पुलिस के पास उसी नंबर से आया है जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला था। इस नए मैसेज में व्यक्ति ने अपनी गलती को स्वीकार किया और माफी मांगी, यह कहते हुए कि यह मैसेज गलती से भेजा गया था। मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा के तहत चेहरे की पहचान तकनीक से लैस एआई-संचालित हाई-रिज़ॉल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है। सिद्दीकी की दशहरे की शाम मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से सलमान खान की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है, क्योंकि यह धमकी सिद्दीकी की हत्या के बाद आई थी। पुलिस जांच के अनुसार, धमकी देने वाले शख्स की लोकेशन झारखंड की बताई जा रही है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम इलाके में सक्रिय है। पहले मिले धमकी भरे मैसेज में इस व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी सहयोगी बताया था और दावा किया था कि वह सलमान खान और बिश्नोई गिरोह के बीच समझौता करा सकता है। यह मामला 18 अक्टूबर को उस वक्त शुरू हुआ, जब मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। साथ ही चेतावनी दी गई थी कि यदि यह रकम नहीं दी गई, तो सलमान खान का हश्र एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। इस धमकी के बाद से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सलमान खान ने हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ के दौरान अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा था कि वह अपने जीवन में एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें इस समय शो के कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े सुलझाने का काम करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि मेरे माता-पिता भी इस कठिन दौर से गुजर रहे हैं, और मुझ पर भी कई आरोप लग चुके हैं। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस 22 अक्टूबर 2024