खेल
22-Oct-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर चल रही अटकलों को दूर करते हुए कहा कि वह अब पूरी तरह से ठीक हो गए है और आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शमी ने सोमवार को एक कार्यक्रम में अपनी क्रिकेट यात्रा और फिटनेस को लेकर बातचीत की। शमी ने कहा, मुझे अब कोई दर्द नहीं है। मैंने कल नेट्स में पूरे रन-अप से गेंदबाजी की और उससे मैं खुश हूं। इससे पहले मैं आधे रन-अप से गेंदबाजी कर रहा था ताकि ज्यादा दबाव न पड़े। शमी ने यह भी बताया कि उनकी चोट से उबरने का रिहैबिलिटेशन अब ठीक चल रहा है। कुछ दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया था कि शमी के घुटने में सूजन है, जिससे उनके रिहैबिलिटेशन में कुछ समस्याएं आ रही थीं। हालांकि, शमी ने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि वह 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए फिट रहें। उन्होंने कहा, हर कोई सोच रहा है कि मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए जा पाऊंगा या नहीं, लेकिन अभी इसमें थोड़ा समय है। शमी ने यह भी बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रणजी ट्रॉफी में अपने राज्य बंगाल के लिए कुछ मैच खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मेरे दिमाग में सिर्फ यही है कि मैं पूरी तरह से फिट रहूं और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए मजबूत रहूं। मुझे पता है कि वहां किस तरह के आक्रमण की जरूरत होगी, और इसके लिए मुझे मैदान पर ज्यादा समय बिताना होगा। शमी, जो पिछले साल की टखने की चोट के कारण अभी तक पूरी तरह से रिकवरी में थे, 19 नवंबर को भारत के वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से भारतीय टीम के लिए नहीं खेले हैं। अब उनकी नजरें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां भारतीय टीम को उनके अनुभव और कौशल की जरूरत होगी। डेविड/ईएमएस 22 अक्टूबर 2024