ज़रा हटके
22-Oct-2024
...


-सोशल मीडिया पर लोग एयरपोर्ट प्रबंधन की कर रहे आलोचना डुनेडिन,(ईएमएस)। न्यूजीलैंड के डुनेडिन एयरपोर्ट पर ड्रॉप-ऑफ जोन में किसी को गले लगाने का समय सिर्फ तीन मिनट तक सीमित कर दिया गया है। यह नियम उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपने परिजनों, दोस्तों या करीबी लोगों को एयरपोर्ट पर विदा करने जाते हैं और भावुक होकर उन्हें गले लगाते हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बोर्ड साफ तौर पर लिख दिया है कि प्यार वाली विदाई के लिए एयरपोर्ट की पार्किंग का इस्तेमाल करें, जहां 15 मिनट तक आप स्टे कर सकते हैं। इस नियम को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। लोगों ने इसे भावनाओं के साथ अनुचित हस्तक्षेप बताया है। वहीं, डुनेडिन एयरपोर्ट के सीईओ ने इस विवाद पर सफाई दी है और कहा कि एयरपोर्ट को भावनाओं का केंद्र माना जाता है, लेकिन तीन मिनट का समय गले लगाने के लिए पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि 20 सेकंड का गले लगना ऑक्सीटोसिन जैसे लव हार्मोन को रिलीज करने के लिए काफी है। इस नियम से ज्यादा लोगों को गले मिलकर विदा करने का मौका मिलेगा, जिससे भीड़ को कम समय में नियंत्रित किया जा सकेगा। सीईओ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि एयरपोर्ट की पार्किंग में लोग 15 मिनट के फ्री समय का फायदा उठाते हुए कई दिलचस्प चीजें करते हैं, और यह नियम उसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हालांकि, इस फैसले से नाराज लोग सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट प्रबंधन की आलोचना कर रहे हैं। सिराज/ईएमएस 22 अक्टूबर 2024