अंतर्राष्ट्रीय
21-Oct-2024
...


मियामी(ईएमएस)। दुनियाभर में आ रहे चक्रवाती तूफानों का असर बहामास और क्यूबा में भी दिखाई दे रहा है। हरिकेन ऑस्‍कर रविवार को बहामास के तट से टकरा गया, जिससे क्षेत्र में भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। इस तूफान की रफ्तार लगभग 130 किमी प्रति घंटे तक पहुँच चुकी है, और इसके साथ मूसलधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है। हालांकि हरिकेन ऑस्‍कर के प्रभाव से बहामास और क्यूबा में स्थिति गंभीर है। इन क्षेत्रों में बाढ़, बिजली संकट और अन्य आपात स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं इन समस्याओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हरिकेन ऑस्‍कर ने बहामास के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में दस्तक दी, जिससे वहां की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। इस वजह से हजारों लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। तूफान के चलते ग्रेट इनागुआ आइलैंड और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ बाढ़ की आशंका है। नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार, इन क्षेत्रों में 2 से 6 इंच तक बारिश हो सकती है, जिससे बाढ़ और अन्य आपदाएं आ सकती हैं। इन आपात स्थितियों में स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया है। हरिकेन ऑस्‍कर अब क्यूबा की ओर बढ़ रहा है, जिससे वहां के लोगों में भी भय और चिंता बढ़ गई है। क्यूबा में 5 से 10 इंच तक बारिश हो सकती है, और कुछ जगहों पर 15 इंच तक बारिश का अनुमान है। पिछले कुछ दिनों में क्यूबा पहले ही बिजली संकट का सामना कर चुका है, जब लाखों लोग 48 घंटों तक बिना बिजली के रहे थे। अब इस तूफान के आने से वहां की स्थिति और बिगड़ सकती है। तूफान के चलते क्यूबा में बाढ़ और भूस्खलन जैसी समस्याओं का सामना हो सकता है। नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार, हरिकेन ऑस्‍कर का उत्पन्न होना अप्रत्याशित था। इस क्षेत्र में पहले भी कई तूफान आ चुके हैं, जिससे भारी नुकसान हुआ है। अब ऑस्‍कर की रफ्तार और दिशा को देखते हुए, विशेषज्ञों ने इन क्षेत्रों में आने वाले दिनों में भारी नुकसान की चेतावनी दी है। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस 21अक्टूबर 2024