खेल
21-Oct-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सरफराज खान ने शानदार शतक जड़ा, जो उनका पहला टेस्ट शतक था। जिसके बाद वे लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस शानदार उपलब्धि के साथ ही आज हम सरफराज खान की व्यक्तिगत जिंदगी, खासकर उनकी लव स्टोरी पर भी नजर डालेंगे। मुंबई के विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज खान की पत्नी रोमाना जहूर कश्मीर से हैं। सरफराज और रोमाना की मुलाकात एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी, जब सरफराज के चचेरे भाई ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रोमाना से मिलवाया था। रोमाना उस समय दिल्ली में एमएससी की पढ़ाई कर रही थीं और सरफराज का चचेरा भाई उनका क्लासमेट था। सरफराज खान ने अपने चचेरे भाई से रोमाना की चचेरी बहन से शादी करने की इच्छा जताई थी, और धीरे-धीरे यह मुलाकात एक रिश्ते में बदल गई। रोमाना के परिवार ने कभी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी किसी क्रिकेटर से शादी करेगी, लेकिन सरफराज के साथ उनकी शादी एक प्यार भरी कहानी बन गई। सरफराज और रोमाना की शादी 6 अगस्त को मुंबई में एक निजी समारोह में हुई थी। इस मौके पर सरफराज खान काली शेरवानी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे, वहीं रोमाना ने जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में आयोजित शादी के समारोह में लाल और सुनहरे लहंगे में अपनी सुंदरता का जलवा बिखेरा। सरफराज के टेस्ट करियर पर एक नजर डाले तो सरफराज खान ने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट ईनिंग खेली हैं, और इस दौरान उन्होंने 50 के औसत से 200 रन बनाए हैं। उनके इस शतक ने यह साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए क्यों बेताब थे। इस शानदार प्रदर्शन से लगता है कि सरफराज ने टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। डेविड/ईएमएस 20 अक्टूबर 2024