20-Oct-2024
...


सीएम यादव बोले- हवाई सफर कराएंगे 999 में रीवा,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस से मध्य प्रदेश के 6वीं रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण किया। रीवा एयरपोर्ट परिसर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, कि हम 999 रुपए में रीवा से भोपाल की हवाई यात्रा कराएंगे। इस दौरान मंच पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, रीवा के प्रभारी मंत्री प्रह्लाद पटेल एवं सांसद जनार्दन मिश्र भी मौजूद थे। रीवा एयपोर्ट के लोकार्पण के लिए बनारस से वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी ने कहा, कि 2014 में हमारे देश मे सिर्फ 70 एयरपोर्ट थे, अब 150 से ज्यादा एयरपोर्ट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पुराने एयरपोर्ट भी हम रिनोवेट कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से यहां हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनमें देश और उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई देने वाले प्रोजेक्ट हैं। उन्होंने कहा कि आज यूपी-बिहार-पश्चिम बंगाल समेत एमपी और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग एयरपोर्ट का भी शुभारंभ हुआ है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत संस्कारधानी जबलपुर, खजुराहो, इंदौर और ग्वालियर के बाद अब रीवा में भी एयरपोर्ट बन गया है। इसे डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने लाइसेंस प्रदान किया है। यहां से एयरक्राफ्ट भी आसानी से उड़ान भर सकेंगे। एयरपोर्ट लोकार्पण से पहले रीवा एयरपोर्ट पर पहली दफा 19 सीटर विमान की लैंडिंग हुई। लैंडिंग के साथ ही विमान को वॉटर कैनन सैल्यूट देकर स्वागत किया गया। रीवा एयरपोर्ट के तय कार्यक्रमानुसार 5 नवम्बर से नियमित विमान उड़ान भरेगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा, कि हम 999 रुपये में रीवा से भोपाल की हवाई यात्रा कराएंगे। हिदायत/ईएमएस 20अक्टूबर24