राज्य
20-Oct-2024
...


-साइबर ठगी का शिकार बड़वानी (ईएमएस)। साइबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ठग नए-नए तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बड़वानी के पाटी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को सस्पेंड करने की धमकी देकर ठगी का शिकार बना दिया गया। पीड़ित शिक्षक ने साइबर सेल और पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित शिक्षक राजाराम सोलंकी, जो शासकीय प्राथमिक विद्यालय बनडिया फलिया पाटी में पदस्थ हैं, को एक अज्ञात कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को राज्य शिक्षा केंद्र का अधिकारी बताया और स्कूल की सही जानकारी देते हुए दावा किया कि शिक्षक ने 21,500 रुपये की राशि धोखाधड़ी से निकाली है, जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है। ठग ने स्कूल के आसपास के पांच लोगों के सही नाम भी बताए, जिससे शिक्षक को उस पर यकीन हो गया। शिक्षक को डराने के लिए ठग ने कहा कि अगर राशि वापस नहीं की गई, तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा। शिक्षक ने खाते में पैसे न होने का बहाना बनाया, लेकिन ठग ने उसके खाते की डिटेल्स भी बता दी, जिससे वह और अधिक भयभीत हो गया। ठग के कहने पर शिक्षक ने तीन किश्तों में 21,500 रुपये ठग के खाते में जमा कर दिए। बाद में ठग ने एक ही बार में पूरी राशि जमा करने की मांग की, जिसके बाद शिक्षक को ठगी की आशंका हुई। शिक्षक को जब शक हुआ, तो उन्होंने तुरंत पाटी थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही उन्होंने साइबर सेल बड़वानी में भी आवेदन दिया। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि यह पैसे उनके बच्चों की एमबीबीएस की फीस भरने के लिए रखे थे, लेकिन ठगी का शिकार हो गए। अब मामले की पुलिस जांच कर रही है। थाना प्रभारी रोहित पाटीदार ने बताया कि मामले की शिकायत आई है और पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि साइबर ठगी से बचने के लिए सावधानी बरतें और संदिग्ध कॉल्स से दूर रहें।