श्योपुर (ईएमएस)। कूनो नेशनल पार्क में जल्द ही शावकों की किलकारी गूंज सकती है, क्योंकि एक मादा चीता के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई है। यह खबर खुद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फोटो के साथ साझा की है। कूनो में आने वाली हैं खुशियां, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता जल्द ही शावकों को जन्म देगी। यह चीता प्रोजेक्ट की एक बड़ी सफलता है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू किया गया था। इस प्रोजेक्ट से पारिस्थितिक संतुलन को बेहतर बनाने में मदद मिल रही है। वन विभाग में उत्साह मादा चीता के प्रेग्नेंट होने की खबर से कूनो नेशनल पार्क के प्रबंधन और वन विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई है। चीतों की अचानक मौत के बाद यह खबर पार्क के लिए राहत भरी है। पार्क प्रबंधन अब मादा चीते के शावकों के जन्म को लेकर उत्साहित है और बेहतर माहौल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कूनो का टोटल एरिया बढ़ा कूनो नेशनल पार्क का क्षेत्रफल भी हाल ही में बढ़कर 1 लाख 77 हजार हेक्टेयर हो गया है। श्योपुर और शिवपुरी का 54 हजार 249 हेक्टेयर वन क्षेत्र पार्क से जुड़ने के बाद इसका कुल क्षेत्रफल बढ़ा है। इससे नए चीतों और अन्य वन्यजीवों के लिए अधिक जगह और संसाधन उपलब्ध होंगे। अब कूनो के चीतों को सरहद पार कर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे उनके संरक्षण और प्रजनन में सहायता मिलेगी।