राज्य
19-Oct-2024
...


पटवारी बोले-हर 17 मिनट में हो रही बलात्कार की घटना भोपाल (ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को एक दिन का सामूहिक उपवास किया। राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर हुए इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि प्रदेश में भाजपा सरकार के राज में महिलाएं-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उनके खिलाफ लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार कार्रवाई करने के बजाए मौन हैं। सरकार की इसी खामोशी के विरोध में बेटी बचाओ अभियान के तहत सामूहिक उपवास कर विरोध प्रदर्शन किया गया है। कांग्रेस के एक दिन के उपवास में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश का किसान हो या नौजवान सब परेशान हैं। देश में सबसे भ्रष्ट प्रदेशों में मध्यप्रदेश है। जबलपुर में 17 साल की लड़की से गैंगरेप, रीवा में कॉलेज छात्रा से बदला लेने के लिए गैंगरेप, मैहर में एक लड़की से गैंगरेप और दतिया में गैंगरेप की वारदातें 24 घंटे के भीतर सामने आई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा किसी भी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसा लगता है कि पहले शिवराज सिंह चौहान की सरकार में और अब डॉक्टर मोहन यादव की सरकार में बेटियां लगातार असुरक्षित बनी हुई हैं। महिला सुरक्षा के मामले जब सरकार के सामने लाए जाते हैं तो उसे पर कार्रवाई करने की बजाय भाजपा के नेता कुतर्क करने पर ज्यादा ध्यान देते हैं। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेष सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर मासूम बच्चियों, लाड़ली बहनों और महिलाओं के यौन शोषण की घटनाएं नहीं रूकी तो कांग्रेस प्रदेष में बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। पटवारी बोले- हर 17 मिनट में किसी बेटी से रेप हो रहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में हर 17 मिनट में किसी बेटी के साथ बलात्कार की घटना सामने आती है। अलग-अलग तरीके से रोज यातनाओं की खबरें सामने आती हैं। पटवारी ने कहा कि हमने सारे जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया है कि बेटियों की सुरक्षा का दायित्व हर नागरिक का है। जनता ने इस सरकार को इतना भारी बहुमत दे दिया है कि उन्होंने इस एहसास को जीना छोड़ ही दिया है कि बेटियों की भी रक्षा करनी है। मंत्री जानते हैं तो कार्रवाई के लिए मुहूर्त का इंतजार क्यों? जीतू पटवारी ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान का जिक्र करते हुए कहा- अगर मंत्री जानते हैं कि प्रतापगढ़ में ड्रग्स का गढ़ है, तो वे कार्रवाई के लिए मुहूर्त का इंतजार क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है और इसका सीधा असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। सामूहिक उपवास में प्रदेशभर से कांग्रेस नेता शामिल हुए। इसके अलावा एआईसीसी महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे। 19 अक्टूबर, 2024