राज्य
19-Oct-2024
...


- सोयाबीन और कपास की फसल को भी हुआ था नुकसान - विधायक ने की मुख्यमंत्री से मुआवजा देने की मांग बुरहानपुर (ईएमएस)। शुक्रवार रात बुरहानपुर जिले में तेज आंधी, भारी बारिश और ओलावृष्टि ने केला उत्पादक किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। खकनार क्षेत्र में कई हेक्टेयर की केले की फसल खेतों में गिर गई, जिससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। शुक्रवार रात करीब नौ बजे बारिश शुरू हुई, जो देर रात तक चलती रही। खकनार क्षेत्र के किसानों ने बताया कि पहले बारिश के कारण खेतों की मिट्टी गीली हो गई थी, उसके बाद तेज हवाओं ने केले के पौधों को जमीन पर गिरा दिया। इस सीजन में यह दूसरी बार है जब केले की फसल को नुकसान हुआ है। असमय बारिश से किसानों को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले सप्ताह हुई हल्की बारिश ने जिले में रखी सोयाबीन और कपास की फसल को भी नुकसान पहुंचाया था। हालांकि, उस समय हवा नहीं चलने के कारण केले की फसल बच गई थी। अब किसानों को सोयाबीन बेचने में भी दिक्कतें आ रही हैं। आर्द्रता अधिक होने और दाने काले पड़ जाने से किसानों को कम दाम मिल रहे है। किसानों का कहना है कि नुकसान बड़े पैमाने पर हुआ है लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक केला, सोयाबीन, कपास और मक्का की फसलों के नुकसान का सर्वे शुरू नहीं किया है। हालांकि, अधिकारियों का मानना है कि नुकसान सीमित है। नेपानगर विधायक मंजू राजेंद्र दादू ने शनिवार को खकनार क्षेत्र के शेखापुर और आसपास के गांवों में फसलों के नुकसान का जायजा लिया। विधायक ने कलेक्टर भव्या मित्तल और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की और मुख्यमंत्री से मुआवजा देने की मांग की।