खेल
19-Oct-2024
...


बेंगलुरु (ईएमएस)। भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर तब अजीबोगरीब माहौल बन गया, जब ऋषभ पंत रन आउट होने से बाल-बाल बच गए। पहली पारी में 46 रन पर सिमटने के बाद टीम के लिए पंत और सरफराज खान तेजी से बना रहे थे जबकि कीवी टीम साझेदारी को तोड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी। इस बीच मेहमानों के पास पंत को आउट करने का सुनहरा मौका था, लेकिन सरफराज के एनिमेटेड हस्तक्षेप ने ऐसा नहीं हो सका। दरअसल, मैट हेनरी की गेंद खेलने के बाद सरफराज ने एक रन लिया लेकिन पंत शायद दूसरा रन लेना चाहते थे। सरफराज ने खतरा देखकर फौरन पंत को मना किया। मगर पंत बॉल की ओर देख रहे थे, इसके बाद सरफराज पिच पर कूद-कूदकर पंत को न भागने के लिए मनाने लगे। सरफराज का कूदना देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली, रोहित शर्मा सहित पूरी भारतीय टीम खुद को हंसने से रोक नहीं सकी। पंत भाग्यशाली रहे कि डेरिल मिचेल स्टंप्स से काफी आगे थे जबकि थ्रो स्टंप्स पर नहीं लगा। कमेंटेटर रवि शास्त्री ने मजे लेकर कहा, सरफराज यहां रेन डांस कर रहे हैं..। इस बीच सरफराज ने चौथ दिन की सुबह अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। उन्होंने केवल 110 गेंदों में इस उपलब्धि को हासिल किया। टिम साउदी की गेंद पर बैकफुट से कवर्स की ओर शानदार पंच पर चौके से सरफराज ने अपना शतक पूरा किया था। सरफराज ने खुशी से दहाड़ते अपना बल्ला भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर दिखाते हुए नजर आए। इस तरह वह टेस्ट इतिहास में एक ही टेस्ट में शून्य और शतक बनाने वाले 22वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। इसके पहले रचिन रविंद्र के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 356 रन की बड़ी बढ़त ले ली थी हालांकि, भारत ने सरफराज के शतक के साथ मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय टीम लंच तक तीन विकेट खोकर 344 रन बना चुकी है। बारिश के चलते लंच जल्दी लेना पड़ा। न्यूजीलैंड के पास अब सिर्फ 12 रन की ही लीड बची हुई है। आशीष दुबे / 19 अक्टूबर 2024