मनोरंजन
19-Oct-2024
...


मुंबई (ईएमएस) । अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कैरेक्टर एक्टर्स का आर्थिक शोषण होता है। उन्हें अच्छा पैसा नहीं मिलता है। एक्टर का कहना है कि कोई भी प्रोड्यूसर सिर्फ स्टार को ही पैसा देना चाहता है। अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘हर प्रोड्यूसर पैसा कम देना चाहता है, कोई लिहाज नहीं करता। अब कॉर्पोरेट कल्चर आ गया है और वे लोग सैलरी पर चर्चा कर रहे हैं। वे नए लोग हैं, जो आपके काम के बारे जानते तक नहीं हैं। उन्हें मालूम ही नहीं है कि कौन क्या है। वो बस फोन उठाकर कॉल कर देते है और फीस को लेकर मोल भाव करते हैं।’अखिलेंद्र मिश्रा ने आगे कहा, ‘इस इंडस्ट्री में पैसा सिर्फ स्टार्स के पास है और किसी के पास नहीं। प्रोड्यूसर सिर्फ उसी को पैसा दे रहे हैं। आज भी कैरेक्टर आर्टिस्ट्स अगर हॉस्पिटल में एडमिट हो जाए तो उसके पास दवाई का भी पैसा नहीं है, इकट्ठा करना पड़ता है। कई म्यूजिशियंस, आर्ट डायरेक्टर्स और यहां तक कि एक्टर्स गुमनामी में मर जाते हैं। वो गुमनामी और गरीबी में मर जाते हैं और पता भी नहीं चलता है। पैसा सिर्फ स्टार और प्रोड्यूसर कमाते हैं और कोई नहीं कमाता है।’दिग्गज एक्टर ने इस समस्या का कारण इंडस्ट्री में रॉयल्टी सिस्टम की कमी को बताया। उनका कहना है कि, ‘हर मामले में हम खुद की तुलना हॉलीवुड से करते हैं, तो रॉयल्टी भी फिक्स करो ना। हॉलीवुड के सेट पर पानी देने वाले को भी सीधे उनके बैंक अकाउंट में रॉयल्टी मिलती है, बिना उन्हें पता चले। वहां इतनी ईमानदारी और पारदर्शिता है। लेकिन यहां, जिस दिन यह इंटरव्यू बाहर आएगा कि मैं रॉयल्टी मांग रहा हूं, मैं सबका दुश्मन बन जाऊंगा।’ अखिलेंद्र मिश्रा का मानना है कि स्टार्स की वजह से ही फिल्में बिकती हैं। लेकिन उनका कहना है कि कैरेक्टर एक्टर्स फिल्म की आत्मा होते हैं। उन्होंने कहा, ‘अब कैरेक्टर एक्टर्स के नाम पर तो फिल्म बिकने वाली है नहीं, पर फिल्म की आत्मा कैरेक्टर आर्टिस्ट ही होता है। अगर किसी फिल्म में अच्छे कैरेक्टर एक्टर्स नहीं हैं, तो उस फिल्म में आत्मा नहीं है, क्योंकि उसमें परफॉर्मेंस नहीं है।’बता दें कि अखिलेंद्र मिश्रा ‘लगान’ और ‘रेडी’ जैसी फिल्मो में काम करने के लिए जाने हैं। उन्होंने अपने करियर में कई यादगार किरदारों को पर्दे पर उतारा है। सुदामा/ईएमएस 19 अक्टूबर 2024