राष्ट्रीय
18-Oct-2024


- सोना खरीदने वालों की रहती है भीड़, गुरुवार को मुंबई में 50 टन सोना बिका मुंबई, (ईएमएस)। आम आदमी से लेकर अमीरों तक चर्चा में रहने वाले सोने की कीमत हर दिन नई ऊंचाई छू रही है। पिछले दो दिनों में सोना 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ गया है। गुरुवार को सोना 79 हजार रुपये का था। हालांकि, एक तोला सोना खरीदने के लिए ग्राहकों को जीएसटी, प्रोसेसिंग समेत 87 हजार 370 रुपये चुकाने पड़ते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार जैन कहते हैं कि सोने की कीमत दिवाली तक 80,000 रुपये और नए साल में जनवरी में 1 लाख रुपये तक जा सकती है। कुमार जैन कहते हैं कि पिछले चार महीनों से सोने में उतार-चढ़ाव बना हुआ है लेकिन सोना खरीदने वालों की संख्या अभी भी उतनी ही है। दिवाली में सोने की कीमत और बढ़ेगी और एक तोला की कीमत 80 हजार रुपये को पार कर जाएगी। कुमार जैन ने भविष्यवाणी की है कि जीएसटी और प्रोसेसिंग के बाद एक तोला सोना 88,400 होने की संभावना है। जैन ने कहा कि चूंकि इस साल मुंबई में 20 लाख शादियां होंगी, इसलिए सर्राफा बाजार में 600 करोड़ का भारी कारोबार होगा। कुमार जैन का अनुमान है कि नए साल में जनवरी में सोना अपने उच्चतम स्तर और 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जाएगा। गुरुवार को मुंबई में 50 टन सोना बिका। उन्होंने कहा कि सर्राफा बाजार में सोना खरीदने वाले ग्राहकों की काफी भीड़ रहती है। संजय/संतोष झा- १७ अक्टूबर/२०२४/ईएमएस