राष्ट्रीय
18-Oct-2024


बहराइच (ईएमएस)। उत्तरप्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी हमीद के घर पर अतिक्रमण कर बनाये हिस्से को हटाने का नोटिस दिया गया है। आरोप है कि घर सरकारी जमीन का अतिक्रमण करके बनाया गया है। नोटिस में 3 दिन में अतिक्रमण खाली करने को कहा गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने यह नोटिस हमीद के घर पर लगाया है और कहा है कि अगर तीन दिन में अतिक्रमण हटाया नहीं जाता है तो विभाग खुद इसे हटवाने की कार्रवाई करेगा। ऐसे में आरोपी के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन की चर्चा चल रही है। बता दें कि इससे पहले बहराइच में हुई हिंसा की जगह पर अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। स्थल पर लाल क्रास के निशान के वीडियो वायरल हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि निशान बहुत पुराने हैं और समय-समय पर जहां आवश्यकता होती है, वहां निशान लगाए जाते हैं। जानकारों की मानें तो कुछ दिन पहले महसी के विभिन्न कस्बों में चौक चौराहों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था। महराजगंज कस्बे में सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण का चिह्नांकन कर निशान लगाए जा चुके हैं। प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान बवाल के बाद एक बार फिर कस्बे में अभियान चलने के आसार दिखाई देने लगे हैं। घरों को गिराने वाले मामले को लेकर फिलहाल किसी भी अधिकारी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। सुबोध/१८-१०-२०२४