राज्य
18-Oct-2024


पोरबंदर (ईएमएस)| सौराष्ट्र के कुख्यात अपराधी भीमा दुला को गिरफ्तार करने में पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली| पुलिस ने भीमा दुला समेत उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है| साथ ही भारी मात्रा में हथियार और लाखों रुपए की नकदी भी बरामद की है| दरअसल पच्चीस दिन पहले बोरिचा गांव में मारपीट हुई थी| इस मामले को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। मामले की जांच में भीमा दुला के नाम का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आज उसके खिलाफ कार्यवाही की| पुलिस ने बोरिचा गांव में भीमा दुला के फार्म हाउस पर छापा मारा| पुलिस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में हथियार औक विदेशी शराब समेत लाखों की नकदी मिली है| पुलिस ने 91 लाख 68 हजार रुपये की नकद राशि जब्त की है| भीमा दुला के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर अपराध दर्ज हैं| उसके खिलाफ हत्या, मारपीट, खनिज चोरी और जमीन पर कब्जा करने सहित कुल 48 अपराध दर्ज हैं। पुलिस अब भीमा दुला और उसके साथियों से पूछताछ में जुट गई है| उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से पोरबंदर और आसपास के इलाकों में अपराध पर लगाम लगेगी| बता दें कि कुख्यात अपराधी भीमा दुला राणावाव-कुतियाना विधायक करसन दुला ओडेदरा का बड़ा भाई है। पिछले दिनों उसने आदित्याणा गांव में संधि पिता-पुत्र की हत्या कर दी थी| अर्जुन मोढवाडिया के कट्टर समर्थक माने जाने वाले मूळु मोढवाडिया की भी साल 2005 में हत्या कर थी| भीमा दुला और उसके साथियों ने बाजार में तीक्ष्ण हथियार से वार कर आदित्याणा गांव के इस्माइल और उसके बेटे की हत्या कर दी| 2004 में हुए हत्या के इस मामले में 13 साल बाद गुजरात हाई कोर्ट ने भीमा दुला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। लेकिन फिर भीमा दुला भाग निकला| जिसके बाद उसे वांछित घोषित कर दिया गया। इसके बाद भीमा दुला ने आत्मसमर्पण कर दिया और वर्षों तक जेल में रहा। हांलाकि पोरबंदर कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया| सतीश/18 अक्टूबर