राज्य
18-Oct-2024


जबलपुर,( ईएमएस)। शासकीय महिला पॉलीटेकनिक महाविद्यालय जबलपुर में संचालित कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, फैशन टेक्नोलॉजी, ट्रेवल एंड टूरिज्म तथा फ़ूड टेक्नोलॉजी की रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु अंतिम कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) बुधवार 23 अक्टूबर को आयोजित की जायेगी। प्राचार्य, शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के मुताबिक संस्था में प्रवेश प्राप्त करने के इच्छुक छात्राओं को कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिये। इसी प्रकार लेटरल एन्ट्री के माध्यम से महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु छात्राओं को आईटीआई किसी भी ट्रेड के द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। इच्छुक छात्राओं को एमपी ऑनलाइन किओस्क के माध्यम से वेबसाइट www.dte.mponline.gov.in में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के कोर्स की कॉलेज लेवल काउंसलिंग का रजिस्ट्रशन कराना होगा तथा मंगलवार 22 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे प्रवेश की कार्यवाही कराने के लिए संस्था में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। इसके उपरांत रिक्त सीटें रहने पर 23 अक्टूबर को महाविद्यालय में अंतिम कॉलेज लेवल काउंसलिंग की जाएगी। सुनील साहू/ मोनिका / 18 अक्टूबर 2024/ 06.13