राज्य
18-Oct-2024
...


इन्दौर (ईएमएस)। साउथ तुकोगंज स्थित नाथ मंदिर पर माधवनाथ महाराज की प्रेरणा से प्रतिमाह दूसरे या तीसरे शनिवार को शहर के कलाकारों को शास्त्रीय एवं उप शास्त्रीय संगीत को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आमंत्रित करने की श्रृंखला में इस बार शनिवार 19 अक्टूबर को सांय 7.30 बजे से गुणिता रिसबुड़ के शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति होगी। नाथ मंदिर संस्थान के सचिव संजय नामजोशी ने बताया कि गुणिता रिसबुड़ संगीत में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त होकर वर्तमान में पंचम निषाद संगीत संस्थान में शोभा चौधरी से शास्त्रीय गायन की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं और प्रारंभिक वर्ग को संगीत सिखा भी रही हैं। गुणीजान युवा महोत्सव और स्वर प्रवाह जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में भी उन्होंने अपनी एकल प्रस्तुतियां दी हैं। इनके अलावा दिल्ली, मुंबई, झांसी, धार, भोपाल और दाहोद में वोकल सपोर्ट तथा तानपुरे पर अपनी गुरू के साथ मंच भी साझा किया है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर यूथ फेस्टिवल में समूह संगीत और भारतीय समूह गान में भी पुरस्कार प्राप्त किए हैं। नाथ मंदिर पर शनिवार को उनके साथ हारमोनियम पर सुयश राजपूत एवं तबले धवल परिहार संगत करेंगे। उमेश/पीएम/18 अक्टूबर 2024 संलग्न चित्र - सुश्री गुणिता रिसबुड़