राज्य
18-Oct-2024
...


:: मनोरमागंज स्थित पार्श्व आरोग्यम भवन पर निशुल्क चिकित्सा शिविर में 500 से अधिक मरीज लाभांवित :: इन्दौर (ईएमएस)। आम नागरिकों एवं जरूरतमंद मरीजों को रियायती दरों पर आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 लायंस सेवा दूत की ओर से गेटवाइस एरिया लीडर डॉ. कुलभूषण मित्तल कुक्की द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप शुक्रवार को मनोरमागंज स्थित शांति नगर में लायंस मेडिकल शॉप का शुभारंभ समाजसेवी दिनेश मित्तल के आतिथ्य में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉ. योगेन्द्र रुनवाल ने किया। इस अवसर पर लांयस क्लब, जैन समाज एवं अन्य समाजसेवी संगठनों से जुड़े अनेक समाजसेवी भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। राष्ट्रीय जैन श्वेताम्बर फाउंडेशन ट्रस्ट एवं बी.एन. कालानी बिल्डिंग ट्रस्ट तथा दिनेश और राज मित्तल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पार्श्व आरोग्यम भवन पर आयोजित शुभारंभ समारोह के साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 1500 रु. में होने वाली ब्लड शुगर, कोलेस्ट्राल, क्रेटीनाईन, एल्बूमिन, ग्लोबुलीन की जांच मात्र 199 रु. में तथा 5800 में होने वाली सीबीसी, ईएसआर, लीवर प्रोफाइल, शुगर रेंडम, किडनी प्रोफाइल, विटामिन बी-12, लिपिड प्रोफाइल, थायराईड प्रोफाइल, विटामिन डी की जांच मात्र 1049 रु. में की गई, जिसका लाभ 200 से अधिक मरीजों ने उठाया। शिविर संयोजक रूपेन्द्र जैन चीनू ने बताया कि इस मौके पर ला. दीपक जैन, प्रकाश भटेवरा, डॉ, प्रवीण नाहर, डॉ. शरद डोसी, मुरली अरोड़ा, ला. अनिल खंडेलवाल, ला. विरेन्द्र गुप्ता, ला. एन.के. मेहता, ला. विकास गुप्ता, ला. अनिल मोदी, ला. महावीर गर्ग, ला. किरण जिरेती, ला. सी.पी. दुबे, ला. के.सी. खंडेलवाल, ला. सुशील गौखरू, डॉ. ए.एस. राव, ला. अर्चना दीक्षित एवं ला. पद्मा मेहता सहित शहर के लायंस क्लबों से जुड़े प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. शरद मेहता ने भी शिविर का अवलोकन किया। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश सेठी, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. अक्षत वर्मा, चेस्ट फिजिशियन डॉ. महेश पाटनी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रत्नेश खरे, सीनियर फिजिशियन डॉ. गजेन्द्र भंडारी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा डोसी, दंत चिकित्सक डॉ. सुरभि वाधवानी ने पेरामेडिकल स्टाफ सहित करीब पांच घंटे तक अपनी सेवाएं दी और 300 से अधिक मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर उन्हें परामर्श एवं औषधियां भी प्रदान की। उमेश/पीएम/18 अक्टूबर 2024 संलग्न चित्र – इन्दौर। मनोरमागंज स्थित पार्श्व आरोग्यम भवन पर निशुल्क चिकित्सा शिविर के शुभारंभ अवसर पर सम्बोध‍ित करते अतिथ‍ि।