क्षेत्रीय
18-Oct-2024


220 के.व्‍ही. नर्मदापुरम उपकेन्‍द्र का किया जाएगा मेंटेनेंस, नर्मदापुरम (ईएमएस)। उप महाप्रबंधक (सं.सं.) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. नर्मदापुरम ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अक्‍टूबर को प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक 220 के.व्‍ही. उपकेन्‍द्र नर्मदापुरम का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। बताया गया कि 20 अक्‍टूबर को प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक 220 के.व्‍ही. उपकेन्‍द्र नर्मदापुरम का मेंटेनेंस कार्य के चलते प्रभावित क्षेत्र नर्मदापुरम शहर जोन-1 के 33 के.व्‍ही फीडर होशंगाबाद के विकम नगर, हनुमान नगर, राघव नगर, राम नगर, चंदन नगर, मारूति नगर, बंजारा टाउन, कंचन नगर, सरस्वती नगर, प्रताप नगर, फौजदार कालोनी, संजय नगर, महिमा नगर हिल व्यू होम, डवल फाटक, विनायक रेसीडेंसी, ईदगाह, खोजनपुर, कब्रिस्तान, बालागंज, फूटा कुआँ, राठौर मार्ग, रविशंकर मार्केट, लेंडिया मैदान एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इसी तरह नर्मदापुरम शहर जोन-2 के 33 के.व्‍ही. फीडर मिल्‍क डेयरी एवं आनंद नगर के जिला जेल, पुलिस लाईन, पटवारी कालोनी, बाबई रोड, कालिका नगर, मंगलमय परिसर, डिवाइन सिटी, चक्कर रोड, सॉई छत्र परिसर, रेशम केन्द्र, आजाद चौक, पाँच बंगला, कलेक्टर बंगला, मंगलमय विलास, कुलामडी रोड, नर्मदा टाउन, कोर्ट परिसर, कलेक्ट्रेट, ग्वालटोली, संजय नगर, लश्कर चौक मीनाक्षी चौक, तिवारी कालोनी, नारायण नगर, कोठी बाजार, होम गार्ड आफिस, सेठानी घाट, मौरछली चौक, सराफा चौक, टेलीफोन एक्सचेंज, एस.पी.एम. इंटकवेल, होम साइंस कालेज एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। नर्मदापुरम ग्रामीण के 33 के.व्‍ही. फीडर टुगारिया एवं जासपुर (सांगाखेडा) के पतलई, रोहना, पलासडोह, बडोदिया, बडोदिया कला खेडला, अंधियारी, पर्रादेह, हासलपुर, उन्द्राखेडी, देशमोहिनी, पलासी, आगरा, बुधवाडा, दुगारिया, नहर पंखी, तालनगरी, बंडुआ, रंढाल, पालनपुर, सॉवलखेडा, गुनौरा, खोकसर, बांन्द्राभान, रायपुर, जासलपुर, घानाबड, निमसाडिया, दिवलाखेडी, निमसाडिया टील, जासलपुर टील, निटाया, रैसलपुर एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। डोलरिया के 33 के.व्‍ही. फीडर डोलरिया के डोलरिया, आमूपुरा, बेहराखेडी, बमौरिया, बमौरी, डूडूगांव, शैल, मिसरौद, आंवरी, मोफाडा, दिवान खखार, टिगरिया, मिसरौद, ऑवरी सेमरी, सेमरी खुर्द, नानपा, कजलास, खरखेडी एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। राजीव अग्रवाल /18,अक्‍टूबर,2024/