राज्य
18-Oct-2024
...


नसबंदी उपरांत 22 श्वानों को वापस छोड़ा भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी व एंटीरैबीज टीकाकरण की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। कार्यवाही के इसी क्रम में निगम के डाग स्क्वाड के दलों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 36 आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी केन्द्रों में भेजा। निगम अमले ने नसबंदी उपरांत 22 श्वानों को वापस उसी स्थान पर छोड़ा जहां से उन्हें पकड़ा गया था। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के डाग स्क्वाड के दलों ने शुक्रवार को शक्ति नगर, अवधपुरी, बांसखेड़ी, रतनपुर, बैरागढ़, लाऊखेड़ी, सी.टी.ओ, बैरागढ़, ईदगाह हिल्स, बरखेड़ी, बागफरहत अफ्जा, एम.पी.नगर, जिंसी चौराहा, जहाँगीराबाद आदि क्षेत्रों में आवारा श्वानों को पकड़ने की कार्यवाही करते हुए 36 श्वानों को नसबंदी केन्द्र भेजा। निगम अमले ने नसबंदी उपरांत 22 श्वानों को वापस उसी स्थान पर छोड़ा जहां से उन्हें पकड़ा गया था। निगम के डाग स्क्वाड द्वारा आवारा श्वानों को पकड़ने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। हरि प्रसाद पाल / 18 अक्टूबर, 2024