क्षेत्रीय
18-Oct-2024
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) । वर्तमान युग में अधिक से अधिक फ़ायदे के लिए अत्यधिक जोखिम लेना समझदारी नही है परंतु हम अपनी छोटी-छोटी बचतों को सही प्रकार से किसी भी क्षेत्र में विनियोग करते हैं तब हमें लाभ भी होगा और एक जमा पूंजी तैयार होगी। यदि हम छोटी बचत का बीज बोते हैं तो भविष्य में वह बचत पेड़ का रूप धारण कर लेगी जो एक अच्छी आय हमारी दिखने लगेगी यह बात विनियोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप मिश्रा ने कही। माधव महाविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग द्वारा विनियोग नियोजन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विषय विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप मिश्रा, वित्तीय सलाहकार, अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. शिवकुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग डॉ. संजय कुमार पाण्डेय एवं प्राध्यापक डॉ. कौशलेंद्र अवस्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आरंभ में माँ सरस्वती पर माल्यार्पण कर अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। मुख्य वक्ता द्वारा उ‌द्बोधन में निवेश करने से पहले जागरूक रहना जरूरी है तथा अधिक लाभ लेने के लिए अधिक जोखिम के लिए भी तैयार रहना चाहिये। म्युचुअल फंड में निवेश करना अच्छा रहता है जो हमारे सामान्य उदेश्यों की पूर्ति करने के लिए काफी है। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. शिवकुमार शर्मा ने कहा कि अर्थ के बिना कुछ भी संभव नहीं है। विनियोग का लाभ हमें तो मिलता ही है परंतु उसके द्वारा समग्र राष्ट्र की प्रगति में भी योगदान रहता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कौशलेन्द्र अवस्थी, आभार डॉ. चंचल शिवहरे द्वारा किया गया, सरस्वती वंदना डॉ. विनीता जैन ने की। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. संजय रस्तोगी, डॉ. मनोज अवस्थी, डॉ. नीलेन्द्र सिंह तोमर, डॉ. विजय पाण्डेय, डॉ. प्रशांत साहू, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. दीप्ति नारंग, डॉ. दीपक शिंदे, डॉ. योजना तिवारी, डॉ. विकास शुक्ला, डॉ. राजेश मिश्रा एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्रायें कार्यक्रम में उपस्थित रहे।