क्षेत्रीय
18-Oct-2024
...


अनूपपुर(ईएमएस) पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा लगातार प्राप्त हो रही गुम मोबाईल संबंधी षिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुम मोबाईलों की रिकवरी हेतु सम्पूर्ण जिले में विषेष अभियान चलाया गया। जिसमें थानावार मोबाईल रिकवरी हेतु विषेष टीम गठित की गयी थी। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देषानुसार सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सीधे प्राप्त होने वाली एवं थाना/चौकी में लंबित मोबाईल गुम संबंधी विगत 05 वर्षों षिकायतों को एकत्र कर ट्रेस कर संबंधित थानों को रिकवरी हेतु भेजा गया था। जिस पर जिले के समस्त थानों के द्वारा अनूपपुर जिला, मध्यप्रदेष के अन्य जिलों एवं विभिन्न राज्यों से कुल 175 मोबाईल फोन कीमती लगभग 25 लाख रुपये रिकवर कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजा गया था। रिकवर किये गए मोबाइल स्वामियों को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा सोन सभागार कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर में सुपुर्द किया गया। जिससें मोबाईल स्वामी के चेहरे में खुषी की लहर देखी गयी और उनका पुलिस के प्रति विष्वास की भावना जागृत हुई। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान, अति.पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी, यातायात प्रभारी निरी. ज्योति दुबे, रक्षित निरीक्षक सूबेदार विनोद दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली अरविंद जैन,थाना प्रभारी चचाई एस.पी.शुक्ला,थाना प्रभारी जैतहरी पी.सी.कोल, थाना प्रभारी भालूमाड़ा राकेषश उईके, थाना प्रभारी कोतमा सुन्द्रेष मरावी, थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह, थाना प्रभारी रामनगर निरी. अमर वर्मा, थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम वीरेन्द्र बरकडे, थाना प्रभारी अमरकंटक कलिराम परते, थाना प्रभारी करनपठार संजय खलकों, चौकी प्रभारी फुनगा सुमित कौषिक,चौकी प्रभारी सरई मंगला दुबे, चौकी प्रभारी देवहरा आर.एन.मिश्रा, चौकी प्रभारी वेकटनगर अमरलाल यादव, सायबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार, आरक्षक.पंकज मिश्रा,राजेन्द्र केवट एवं पत्रकारबंधु उपस्थित रहें। राज नारायण द्विवेदी अनूपपुर(ईएमएस) 18/10/2024