खेल
18-Oct-2024


मुल्तान (ईएमएस)। नोमान अली की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ने यहां हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 152 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। मेजबान पाक टीम को ये जीत लंबे समय बाद मिली है, यहां पहले ही टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में जीत के लिए मेहमान टीम इंग्लैंड को दूसरी पारी में 297 रनों का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में केवल 144 रनों पर ही आउट हो गयी। पाक की ओर से नोमान ने दूसरी पारी में सबसे अधिक आठ विकेट जबकि साजिद खान ने दो विकेट लिए। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 366 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 291 रन पर सिमट गई थी। पाकिस्तान ने 75 रन की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 221 रन बनाए और 296 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद 297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी 144 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के आउट होते ही टीम की संभावनाएं भी समाप्त हो गयीं। स्टोक्स ने सबसे अधिक 44 रन बनाये। इस मैच में साजिद खान और नोमान अली की स्पिन के सामने मेहमान टीम के बल्लेबाज बेबस दिखे। पहली पारी में साजिद खान ने सात जबकि नोमान ने तीन विकेट लिए थे। इस मैच में पाक की ओर से सभी 20 विकेट स्पिनरों ने लिए। वहीं बाबर की जगह शामिल किये गये बल्लेबाज कामरान गुलाम ने पहली पारी में शतक लगाकर पाक टीम को बड़ा स्कोर बनाने में सहायता की। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस सीरीज से पहले बांग्लादेश से भी सीरीज के दोनो ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा था जिससे बाद से ही वह आलोचकों के निशाने पर थी। अब 12 टेस्ट मैचों के बाद उसे घरेलू धरती पर पहली जीत मिली है। गिरजा/ईएमएस 18अक्टूबर 2024