क्षेत्रीय
18-Oct-2024
...


बिलासपुर (ईएमएस)। स्वच्छता पखावाड़ा में आर्यन फिल्म के द्वारा प्लास्टिक पालुशन नाम की अवेयरनेस फिल्म नगर निगम आयुक्त अमित कुमार के मार्गदर्शन में लोगों को स्वछता अभियान से जोडऩे के लिए और जन जगरुकता फैलाने के लिए बनाई गई है । इस फिल्म में दर्शाया गया कि एक आदमी लापरवाही से कूड़े को कचरे की गाड़ी में ना डालकर नाली मे फेंक देता है जिससे नाली जाम हो जाती है और पास मे गंदगी जमा होने से उसकी बेटी बीमार हो जाती है। उस नाली को साफ करने मे कैसे नगर निगम कर्मचारी को मेहनत करनी पड़ी है । इस फिल्म का राइटिंग और डायरेक्शन रामा नन्द तिवारी, एक्टिंग वाई श्रीनिवास, आभा वान्या और हरियाली सेवा फाउंडेशन के सभी सदस्य, प्रोडक्शन मैनेजर विकास वर्मा और निलेश मसीह, पप्पू ठाकुर, एडिटिंग हेमू साहू और पोस्ट प्रोडक्शन ज्योति फिल्म से मनहर सिंह के किया है। इस फिल्म का पोस्टर और वीडियो लॉन्चिंग नगर निगम आयुक्त अमित कुमार के हाथों हुआ। इस अवसर पर नगरनिगम आयुक्त अमित कुमार ने आर्यन फिल्म के रामा नन्द तिवारी और उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 18 अक्टूबर 2024