क्षेत्रीय
18-Oct-2024


बिलासपुर (ईएमएस)। सर्वदलीय एवं जन संगठनों के सयुंक्त मंच ने रेलवे क्षेत्र के पटाखा दुकान अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्टर एवं मडंल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि रेल क्षेत्र मे संचालित पटाखा दुकान कभी भी बड़ी धन एवं जन हानी का कारण बन सकता है।वर्तमान मे जिस स्थान पर पटाखा दुकान संचालित होता रहा उसके पास काली मंदिर, जगन्नाथ मंदिर,बालाजी मंदिर,एवं हिन्दुस्तानी समाज का भवन है।साथ ही बंगाली हायर सेकंडरी स्कूल, उडयि़ा स्कूल, एवं हिन्दी प्राथमिक स्कूल,पास ही तोड़वा थाना है लगभग 60 दुकान यहा संचालित होती है।नार्थ ईस्टीट्यूट का मैदान रिहायशी क्षेत्र से अलग है।इसलिए पटाखा दुकान संचालित करने के लिए यह एक सुरक्षित स्थान है अत: जान माल की सुरक्षा को देखते हुए पटाखा दुकानों को नार्थ ईस्टीट्यूट के मैदान में लगाए जाए एवं भविष्य मे भी यह दुकाने नार्थ ईस्टीट्यूट के मैदान मे लगायी जाए ।प्रतिनिधिमंडल में सर्वदलीयजन संगठनो का सयुंक्त मंच के संयोजक रबी बैनर्जी, अभयनारायण राय, राजेश शर्मा, सौकत अली,राकेश शर्मा ,प्रमोद पटेल आदि शामिल थे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 18 अक्टूबर 2024