राष्ट्रीय
18-Oct-2024


उमर मंत्रिमंडल में विभागों का हुआ बंटवारा -उपराज्यपाल ने उमर मंत्रिमंडल के मंत्रियों को सौंपे विभाग -सुरिंदर कुमार को लोक निर्माण तो सकीना को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्रीनगर,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने सीएम उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया है। उपराज्यपाल ने सीएम उमर के परामर्श पर विभागों के आवंटन के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी लोक निर्माण (आरएंडबी), उद्योग एवं वाणिज्य, खनन, श्रम एवं रोजगार तथा कौशल विकास का प्रभार संभालेंगे। वहीं महिला मंत्री सकीना मसूद (इटू) को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और समाज कल्याण जैसे अहम विभागों का प्रभार सौंपा है। वह पूर्ववर्ती राज्य के सीएम के रूप में अब्दुल्ला के पहले कार्यकाल के दौरान समाज कल्याण मंत्री थीं। जावेद अहमद राणा को जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण और जनजातीय मामलों के विभाग आवंटित किए गए हैं। जावेद अहमद डार कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, सहकारिता और चुनाव मंत्री होंगे। सतीश शर्मा को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, परिवहन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा सेवाएं एवं खेल और प्रशासनिक सुधार, निरीक्षण, प्रशिक्षण एवं शिकायत विभाग (एआरआई) एवं प्रशिक्षण का प्रभार दिय है। आदेश में कहा गया है कि किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए अन्य विभाग सीएम के पास ही रहेंगे। दरअसल एनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के सीएम के रूप में शपथ ली और 2019 में धारा 370 के निरस्त होने और पुनर्गठन के बाद अपना राज्य का दर्जा खोने वाले केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले सीएम बने। श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई थी। उनके साथ, एक निर्दलीय सहित पांच विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि नई सरकार में कांग्रेस का अभी कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। सिराज/ईएमएस 18अक्टूबर24 ---------------------------