खेल
18-Oct-2024


बेंगलुरु (ईएमएस)। यहां के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जहां भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक पेवेलियन लौट रहे थे । वहीं इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने शानदार शतक लगाकर दिखा दिया कि पिच को दोष नहीं दिया जा सकता। रचिन ने 124 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 2012 के बाद इस मैदान पर शतक लगाया। वहीं इससे पहले रॉस टेलर ने इसी मैदान पर 113 रन बनाये थे। कीवी टीम ने तीसरे दिन जब खेलना शुरू किया तब शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाने का प्रयास किया। मोहम्मद सिराज ने डेरिल मिचेल को 18 रनों जबकि जसप्रीत बुमराह ने टॉम ब्लंडेल को मात्र 5 रनों पर आउट कर दिया। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स को 14 और मैट हेनरी को रविंद्र जडेजा ने बोल्ड कर भारतीय टीम को मैच में वापसी करायी। इसके बाद उतरे रचिन ने शुरु से अच्छी बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों के इरादों पर पानी फेर दिया। रचिन ने कुछ देर बाद ही आक्रामक अंदाज में रन बनाने शुरु कर दिये। उन्होंने 124 गेंदों में शतक पूरा किया, जिससे न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत हो गई। उनका तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भी अच्छा साथ दिया। साउदी ने 50 गेंदों पर 49 रन बना लिए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने छक्के लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया। वहीं इससे पहले, भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 46 रनों पर ही सिमट गयी। उसके पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाये। केवल दो बल्लेबाज ही दो अंकों तक पहुंचे। गिरजा/ईएमएस 18अक्टूबर 2024