खेल
18-Oct-2024


गुवाहाटी (ईएमएस)। आईपीएल 2023 से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय के शिकंजे में आई बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। ED (प्रवर्तन निदेशाल) ने 17 अक्टूबर को तमन्ना से गुवाहाटी में पूछताछ की। एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल की अवैध स्ट्रीमिंग की जांच का यह मामला सितंबर 2023 का है, तब वायकॉम ने तमन्ना पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की थी। उस समय वायकॉम नेटवर्क ने ऊंची बोली लगाकर आईपीएल के प्रसारण अधिकार खरीदे थे पर फेयरप्ले ऐप पर अवैध रूप से इनका प्रसारण चल रहा था, और इसी को नेकर वायकॉम नेटवर्क ने कहा कि उसे 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा हुआ है। एफआईआर के बाद इस मामले में तमन्ना के अलावा सिंगर बादशाह और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज सहित मनोरंजन जगत की की कई प्रमुख हस्तियों से पूछताछ हुई है। वहीं कहा गया है कि फेयरप्ले ऐप की उसे महादेव बेटिंग ऐप है से जुड़ी है। जो सट्टेबाजी के आरोपों में फंसी है। इस वेबसाइट के जरिए देश में पोकर, क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल सहित कई खेलों पर ऑनलाइन पैसे लगाए जाते हैं। इस बेटिंग ऐप का मुख्यालय यूएई में है। गिरजा/ईएमएस 18 अक्टूबर 2024