खेल
18-Oct-2024


बेंगलुरु (ईएमएस)। रचिन रविन्द्र के शतक से मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने भारत केके खिलाफ यहां बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में अच्छी खासी बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन लंच के समय तक न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 345 रन बना लिए थे। लंच के समय रचिन 104 रन और साउदी 49 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी हो चुकी है। वहीं भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में केवल 46 रन बनाये थे। इस प्रकार पहली पारी के आधार पर कीवी टीम के पास 299 रनों की बड़ी बढ़त हो गयी है जबकि उसके पास अभी भी तीन विकेट हैं। वहीं इस वर्षा प्रभावित टेस्ट मैच के पहले दिन खेल नहीं हो पाया था जबकि दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने मैट हेनरी के 5 और विलियम ओरोर्के के 4 विकेट से भारतीय टीम को पहली पारी में 46 रनों प समेट दिया था। भारत की ओर से से 5 खिलाड़ी दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाये। इन खिलाड़ियों में विराट कोहली , सरफराज खान, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज थे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी केवल 2 रन ही बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 13 रन जबकि ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाये। वहीं न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी के बाद दूसरे दिन बल्लेबाजी की शानदार शुरूआत करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। इस प्रकार उसे पहली पारी के आधार पर 134 रन की बढ़त मिल गयी थी। डेवोन कॉनवे ने 91 रन बनाये और वह शतक नहीं बना पाये। गिरजा/ईएमएस 18अक्टूबर 2024