राष्ट्रीय
18-Oct-2024


पति की मौत के बाद लगाया था मौत को गले आगरा(ईएमएस)। फ्लाइंग लेफ्टिनेंट पति की खुदकुशी के बाद उनकी कैप्टन पत्नी ने भी दिल्ली कैंट स्थित आर्मी के गेस्ट हाउस में पंखे से लटक कर जान दे दी। महिला की पहचान राजस्थान के झुंझुनूं की रहने वाली रेनू तंवर के रूप में हुई है। वह आगरा में बतौर मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) कैप्टन तैनात थीं। उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उनका शव स्वजन को सौंप दिया, जिसे बाद में आगरा ले जाया गया। गेस्ट हाउस के अटेंडेंट ने उन्हें पंखे से फंदा लगाकर लटके देखा तो दिल्ली कैंट थाना पुलिस को कॉल किया। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वह अंदर पंखे से लटकी हुई थी। क्राइम टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। इस दौरान उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में लिखा था कि उनका अंतिम संस्कार दीप के साथ ही किया जाए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उनका शव स्वजन को सौंप दिया गया, जिसे बाद में आगरा ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के झुंझुनूं की रहने वाली रेनू तंवर आर्मी कैंट के गौरौता ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में मां कौशल्या व भाई सुमित के साथ पहुंची थी। उनकी मां ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित हैं। उनकी मां कौशल्या को उनका भाई सुमित आपरेशन करवाने के लिए अस्पताल लेकर गए थे। इसी दौरान उन्हें पता लगा कि उनके पति दीनदयाल दीप ने आत्महत्या कर ली है। आशंका जताई जा रही है कि इसी को लेकर वह तनाव में आ गई और उन्होंने भी गेस्ट हाउस में पंखे पर फंदा लगाया व जान दे दी। बता दें कि 14–15 अक्टूबर की रात पति ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद 15 तारीख को रेनू ने पंखे से लटक कर जान दे दी और कमरे में एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें लिखा, उनका हाथ मेरे हाथ में रखकर अंतिम विदाई हो। पुलिस के अनुसार, वर्ष 2022 में दोनों की लव मैरिज हुई थी। बिहार के रहने वाले दीनदयाल दीप आगरा के वायु सेना स्टेशन में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे। दीनदयाल दीप और रेनू तंवर की आत्महत्या की सूचना से दोनों के घरवाले सदमे में हैं। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस 18 अक्टूबर 2024