खेल
18-Oct-2024


कराची (ईएमएस) । हाल ही में ओमान में आयोजित पुरुषों के टी20 इमर्जिंग एशिया कप के दौरान पाकिस्तान शाहीन्स (ए) टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस ने एक ऐसा बयान दिया, जिसने खलबली मचा दी है। पाक कप्तान ने खुलासा किया कि उनकी टीम को ड्रेसिंग रूम में भारत के बारे में बातचीत करने की अनुमति नहीं है। उनके इस बयान को लेकर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। हारिस का बयान 19 अक्टूबर को इंडिया ए के खिलाफ ग्रुप मैच से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान सामने आया। उन्होंने कहा, यह पहली बार है जब हमें ड्रेसिंग रूम में भारत के बारे में बात करने की अनुमति नहीं है। उनका यह बयान तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे लेकर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं आईं। हारिस का कहना था कि इस प्रतिबंध का उद्देश्य टीम पर अनावश्यक मानसिक दबाव को कम करना है। उनका मानना था कि यदि खिलाड़ी केवल भारत के बारे में सोचते रहते हैं, तो इसका असर उनकी मानसिकता और प्रदर्शन पर पड़ सकता है। बासित अली ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हारिस को यह समझना चाहिए कि क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, उनको समझना चाहिए कि क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं। अगर कोई यह सोचता है कि पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने यह निर्देश दिया है, तो यह गलत है। बासित ने कहा कि इस तरह के बयान से क्रिकेट की भावना को नुकसान पहुंच सकता है और खिलाड़ियों के बीच नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। हारिस ने यह भी कहा कि टीम को सिर्फ भारत के बारे में ही नहीं, बल्कि अन्य टीमों के बारे में भी सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हमें सिर्फ भारत के बारे में नहीं सोचना है, बल्कि अन्य टीमों के खिलाफ भी खेलना है। मानसिक रूप से भारत के बारे में सोचना तनाव बढ़ा सकता है। हारिस ने यह बयान अपनी टीम के प्रदर्शन और मानसिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए दिया था। हारिस पाकिस्तान की सीनियर टीम का हिस्सा रह चुके हैं । सुदामा नरवरे/18 अक्टूबर 2024