राष्ट्रीय
18-Oct-2024
...


भारतीय रेलवे ने बदला नियम, 1 नवबंर से लागू नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय रेलवे ने अग्रिम टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर दिया है। पहले टिकट बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू होती थी, लेकिन अब 60 दिन कर दिया है। नया फैसला 1 नवंबर 2024 से लागू होगा। हालांकि, एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं होगा। अभी टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट, एप और रेलवे के बुकिंग काउंटर्स से होती है। आईआरसीटीसी से हर दिन 12.38 लाख टिकट बुक होते हैं। दरअसल1 अप्रैल, 2015 तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 60 दिन का ही था। मोदी सरकार ने तब बुकिंग अवधि को 120 दिन करने पर तर्क दिया था कि अवधि आगे बढ़ाने से दलाल हतोत्साहित होने वाले हैं, क्योंकि इसमें ज्यादा कैंसिलेशन चार्ज देना होगा। हालांकि, तब कई लोगों ने तर्क दिया था कि रिजर्वेशन पीरियड को आगे बढ़ाने का रेलवे का उद्देश्य अतिरिक्त 60 दिनों के लिए ब्याज के साथ-साथ कैंसिलेशन की ज्यादा संख्या के माध्यम से एडिशनल रेवेन्यू कमाना है। वहीं एडवांस रिजर्वेशन पीरियड कम होने से आईआरसीटीसी की ब्याज और कैंसिलेशन से कमाई कम होगी। इसका असर उसके शेयर पर भी दिख रहा है। एक महीने में शेयर 6 प्रतिशत टूटा है। वेटिंग लिस्ट को खत्म करने की भी योजना आईआरसीटीसी ने हाल ही में कई बदलाव किए हैं, इसमें ट्रेनों में अगले पांच से छह वर्षों के भीतर वेटिंग लिस्ट की समस्या को खत्म करने की योजना भी शामिल है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर यात्री को एक कंफर्म बर्थ मिले। एक रेलवे सुपर एप लांच करने की भी योजना है, इसमें यात्री टिकट बुकिंग से लेकर यात्रा की योजना बनाने जैसी सर्विसेज होंगी। रेलवे की योजना एआई इनेबल्ड कैमरा लगाने भी है। इससे फूड क्वालिटी की मॉनिटरिंग के साथ ट्रेन ऑक्यूपेंसी पर भी नजर रखी जाएगी। आशीष/ईएमएस 18 अक्टूबर 2024