अंतर्राष्ट्रीय
18-Oct-2024
...


- वहां बैठकर चले रहे भारत विरोधी गतिविधियां, ट्रूडो ने साध रखी चुप्पी कनाडा ईएमएस)। कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की सरकार में भारत के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर और आतंकियों के लिए यह देश सेफ हाउस बन गया है। कनाडा में बैठकर ये आतंकी भारत के खिलाफ साजिश रचते हैं। ये किलिंग और दूसरी टेरर एक्टिविटीज को अंजाम देते हैं। कनाडा में सरेआम खालिस्तानी झंडे लहराए जाने पर भी वहां के पीएम ट्रूडो खामोश रहते हैं कुछ नहीं बोलते। ट्रूडो भारत के खिलाफ होने वाली हर गतिविधियों और आतंकी साजिशों पर भी मौन रहते हैं और भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। भारत कई बार कनाडा को भारत विरोधी गतिविधियों के सबूत दे चुका है, लेकिन ट्रूडो सब जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए हैं। खालिस्तानी आतंकियों को पनाह देने वाला कनाडा को भारत से मुंह तोड़ जवाब मिलने के बाद भी ट्रूडो बाज़ नहीं आ रहे हैं। कनाडा से लेकर भारत तक एक ही नाम गूंज रहा है वह है हरदीप सिंह निज्जर। भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी की हत्या को लेकर पहले ट्रूडो सरकार ने भारत पर आरोप लगाए थे, इसके बाद भारत सरकार ने ट्रूडो को न्यूटन का लॉ ऑफ पॉलिटिक्स समझा दिया। पहले भारत ने आतंकियों की पनागाह बन चुके कनाडा को उसकी असली तस्वीर दिखाई, फिर उसके बाद एक्शन पर ऐसा रिएक्शन दिया कि ट्रूडो को समझ नहीं आ रहा है कि करें तो क्या करें। कनाडा में छिपे भारत के गैंगेस्टरों की सूची काफी लंबी है। ये वो भगोड़े आतंकी और गैंगस्टर हैं, जो भारत की जांच एजेंसी और पुलिस से भागकर कनाडा में पनाह लिए हुए हैं और वहां से खालिस्तानी एजेंडा चला रहे हैं। ये सभी खूंखार अपराधी हैं, जिनके नाम संदीप सिंह सिद्धू उर्फ सनी, अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला, सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार, चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज, लखबीर सिंह उर्फ लखबीर लांडा, गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा डल्ला है। इनके लिए कनाडा देश सेफ हाउस बन चुका है। सिराज/ईएमएस 18 अक्टूबर 2024