18-Oct-2024
...


तीन साल की देरी के बाद रिलीज होने वाली फिल्म सैंडविच सिनेमाघरों में दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही, लेकिन टीवी पर यह फिल्म हिट हो गई। दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया। गोविंदा की कॉमिक टाइमिंग और उनका अभिनय टीवी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गया, जिससे सैंडविच टीवी पर एक कल्ट कॉमेडी बन गई। हाल ही में, डायरेक्टर अनीस बज्मी ने एक इंटरव्यू में बताया कि आमिर खान ने इस फिल्म को तीन बार देखा था और उनकी कॉमेडी की तारीफ की थी। आमिर खान ने अनीस बज्मी से कहा था कि उन्हें सैंडविच बहुत पसंद आई और यह एक बेहतरीन फिल्म थी। गोविंदा की फिल्मों को टीवी पर हमेशा ही दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है, और सैंडविच इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे उनकी फिल्में टीवी पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लेती हैं। बता दें कि गोविंदा की 2006 में रिलीज हुई फिल्म सैंडविच एक अनोखी कॉमेडी-ड्रामा थी, जिसे सिनेमाघरों में उतनी सफलता नहीं मिली जितनी उम्मीद की गई थी। फिल्म में गोविंदा ने शेर सिंह नाम के व्यक्ति की भूमिका निभाई, जो अपने जीवन में दोहरी पहचान का सामना करता है। फिल्म में रवीना टंडन और महिमा चौधरी भी मुख्य भूमिकाओं में थीं, और इसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था, जो उस समय कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते थे। फिल्म की कहानी में शेर सिंह, जो पंजाब का रहने वाला होता है, मुंबई में अपनी पहचान बदलकर शेखर बन जाता है। वहां वह निशा (रवीना टंडन) से प्यार करता है और दोनों शादी कर लेते हैं। लेकिन किस्मत उसे ऐसी परिस्थितियों में डाल देती है कि उसे मजबूरी में स्वीटी (महिमा चौधरी) से भी शादी करनी पड़ती है। शेखर इस बात को सालों तक दोनों पत्नियों से छुपाए रखता है, और फिल्म की कॉमेडी इसी स्थिति के इर्द-गिर्द घूमती है। हालांकि फिल्म का बजट 10 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह सिर्फ 68 लाख रुपये की कमाई कर पाई, जिससे यह डिजास्टर साबित हुई। 18 अक्टूबर ईएमएस फीचर