क्षेत्रीय
17-Oct-2024
...


थाना टीआई को नहीं लगने दी भनक, लाखो की शराब जप्त भोपाल(ईएमएस)। शहर के देहात इलाके के ईटंखेड़ी क्षेत्र में एसडीओपी मंजू चौहान ने सूचना मिलने पर टीम के साथ रेड मारते हुए एक ऐसे आरोपी को दबोचा है, जो शाम होते ही अपने घर पर ही कांउटर लगाकर अवेध रुप से शराब बेचता था। कार्यवाही में हैरानी वाली बात यह रही कि अफसरो की कार्यवाही की भनक तक थाना टीआई को नहीं दी गई। टीम ने लाखो रुपये की शराब जप्त की है। जानकारी के अनुसार एसडीओपी ईटखेडी मंजू चौहान को मुखबिर से सूचना की संजू उर्फ संजय जाट पिता भगवत सिंह जाट नि. ग्राम निपानिया अपने घर में बडी मात्रा में अवैध रुप से शराब रखे हुये है। आरोपी अंधेरा होते ही घर पर ही घर से ही काउंटर लगा कर शराब बेचने का धंधा करता है। एसडीओपी ईंटखेड़ी द्वारा बिना थाना प्रभारी को सूचना दिए ही पुलिस टीम बुलाकर संजू जाट के मकान की घेराबंदी कर दबिश दी। दबिश के दौरान संजू जाट मौके से फरार हो गया, लेकिन शराब काउंटर पर बैठा हुआ आरोपी अशोक कटारे पिता गणेशराम कटारे उम्र 35 साल नि. ग्राम रायपुर थाना ईटखेड़ी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ मे उसने बताया कि यह शराब संजू उर्फ संजय जाट की है, जिसे खुले रुप से बेचा जा रहा है। तलाशी लेने पर उसके कब्जे और मकान में रखी विदेशी ब्रांड की रॉयल स्टेज, मैक डोवल, नंबर वन, ब्लाक बकार्डी, ऑफिसर च्वाइस, गोवा सहित बीयर, देशी प्लेन एव लाल मदिरा के क्वार्टर, बोतलें सहित 293 लीटर से अधिक शराब सहित काउंटर से शराब बिक्री के 63 हजार रुपये से अधिक की नगदी, दो स्मार्ट फोन, दो शराब काउंटर पर लगे कैमरो के साथ 38 लाख 48 हजार का माल जप्त किया गया। बाद में एसडीओपी ईंटखेड़ी द्वारा मौके पर ही ईटखेड़ी पुलिस टीम को बुलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। ईटखेड़ी पुलिस ने माल की जप्ती करते हुए आरोपी अशोक कटारे व संजय उर्फ संजू जाट के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला कायम कर अशोक कटारे को गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरार मुख्य आरोपी संजू जाट की गिरफ्तारी के प्रयास किये जाने के साथ ही इस बात की जानकारी भी जुटाई जा रही है कि आरोपी ने अवैध शराब ब्रिकी से क्या-क्या संपत्ति बनाईं है। जुनेद / 17 अक्टूबर