क्षेत्रीय
17-Oct-2024
...


5 लाख का लोन दिलाने का दिया था झांसा, शातिर ने कई और लोगो से भी की है ठगी भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज थाना पुलिस ने पान की गुमटी लगाने वाली महिला को लोन दिलाने का झांसा देकर 25 हजार की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ममता बानखेड़े ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह शिवाजी नगर मकान नंबर बी-2/24 दुर्गा नगर में रहती है, और कॉग्रेस कार्यालय के पस पान की गुमटी लगाती हैं। उसकी दुकान पर आने वाले आरोपी धर्मेंद्र शर्मा उर्फ मयंक जोशी ने उससे कहा कि वह उसे सरकारी बैंक से 5 लाख का लोन दिलवा सकता है, महिला जब लोन लेने को तैयार हो गई तब आरोपी ने कहा कि इसमें 25 हजार का खर्चा आयेगा। इसके बाद आरोपी लोन फीस के नाम पर 15 हजार की रकम सहित घर के फोटो और कागजो पर साईन लेकर चला गया। बाद में 23 सिंतबर को सुबह के समय आरोपी ने महिला को फोन कर कहा कि 12 बजे तक उनके एकांउट में 5 लाख रुपये आ जायेंगे लेकिन उसकी दुकान का गुमाश्ता नहीं होने पर बैंक मेनेजर को 10 हजार रुपये और देने होंगे। इससे बैंक मैनेजर गुमास्ता तुरन्त बनवा देगा। उसके कहने पर महिला ने उसे 10 हजार की रकम और दे दी। रकम लेने के बाद आरोपी ने महिला को लोन नहीं दिलवाया और टाल मटोल करते हुए उससे संपर्क करना बंद कर दिया। इसके बाद परेशान महिला पुलिस के पास पहुंची। शिकायत की जॉच के बाद पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र शर्मा मयंक जोशी पिता ओमप्रकाश जोशी (36) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी मयंक जोशी को उसके घर पल्लवी नगर बाबडियाकला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मयंक जोशी से शुरुआती पूछताछ और उसके मोबाइल फोन की डिटेल के आधार पर सामने आया है, कि शातिर ने लोन दिलाने का झांसा देकर और भी कई लोगो को ठगा है। अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ के लिये पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है। जुनेद / 17 अक्टूबर