क्षेत्रीय
17-Oct-2024
...


वाराणसी (ईएमएस)। यदि वाराणसी की जनता नें मोदी जी को अपना तीसरी बार सांसद चुना है और उनपर विश्वास जताया है, तो मोदी जी नें भी यहाँ की जनता को रिटर्न गिफ्ट के रूप में उम्मीद से कुछ ज्यादा ही दिया है।वाराणसी को पिछले एक दशक में मोदी जी नें रेल, सडक, एयरपोर्ट, डेयरी, स्वास्थ्य, कृषि, सौर्य ऊर्जा, खेल, पर्यटन ,शिक्षा के साथ साथ अन्य संसाधनों का बेमिसाल उपहार दिया है। इस वर्ष के अंतिम दौर में सरकार नें वाराणसी को देश का सबसे चौड़ा सड़क -रेल पूल निर्माण की स्वीकृति की सौगात देकर वाराणसी का मान बढ़ाया है और पुल के निर्माण हो जाने से वाराणसी, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के साथ -साथ महाराष्ट्र रेल और सड़क यातायात की सुगमता से और जुड़ जायगा। इस परियोजना पर कुल ₹ 2642/ करोड़ खर्च होने का अनुमान है तथा इसे चार वर्षो में पूरा कर लिया जायेगा। दरअसल वाराणसी में अंग्रेजो द्वारा बनाया गया रेल - सड़क पुल पहले से मौजूद है, मगर वह अब अपनी उम्र लगभग 100 साल पूरा कर चूका है। पहले इसका नाम डफरीन ब्रिज था, बाद में मालवीय ब्रिज और वर्तमान में इसे चौकाघाट पुल कहते हैं।पुल जर्ज़र होने से इस पर भारी वाहन जैसे- ट्रक और बसों के संचालन पर पिछले कई वर्षो से रोक लगा दिया गया है। अब नये प्रस्तावित पुल के निर्माण हो जाने से वाराणसी के विकास में निश्चित ही चार चाँद लगेगा। वाराणसी के विकास का मोदी जी के मन में एक अलग बड़ा खाका है, जो धीरे -धीरे नई नई योजनाओं और नये- नये विकास के रूप में सामने आ रहा है। मोदी जी का वाराणसी में 20 अक्टूबर को दौरा प्रस्तावित है, जिसमे वह पुनः वाराणसी को ₹ 6611/ करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं में कुछ का शिलान्यास तो कुछ पूरी कर ली गयी योजनाओं का लोकार्पण भी होगा। उनकी जनसभा के लिए वाराणसी का सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम सजा कर तैयार किया जा रहा है, तथा उसमे 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व्यवस्था को चाक चौबंद कर रही है। डॉ नरसिंह राम/17/10/2024