राज्य
17-Oct-2024
...


-दिग्विजय सिंह ने शिवराज पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी को दी सलाह कि रखें उनके मंत्रालय पर नजर -कांग्रेस ने किसानों के मुद्दों पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस भोपाल,(ईएमएस)। खाद संकट और किसानों की परेशानियों को लेकर गुरुवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज पर जमकर निशाना साधा। दिग्विजय ने भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला किया और उन्हें खाद संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि शिवराज के कार्यकाल में कृषि विभाग का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और अब जब वे केंद्रीय कृषि मंत्री हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके मंत्रालय पर नजर रखनी चाहिए। प्रदेश के किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लिया। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि 1993 से 2003 तक कांग्रेस सरकार के दौरान खाद की कोई कमी नहीं थी और एक भी बोरी खाद की कालाबाजारी नहीं हुई। उन्होंने शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा, कि बीजेपी के लोग खाद की ब्लैक मार्केटिंग और नकली खाद बेचने के काम में लिप्त हैं। दिग्विजय ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी का न खाऊंगा, न खाने दूंगा का नारा तब तक अधूरा रहेगा जब तक वे शिवराज सिंह चौहान के मंत्रालय पर नजर नहीं रखते। इसी बीच दिग्विजय ने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें शिवराज के मंत्रालय पर नजर रखना होगी। किसान विरोधी सरकार का आरोप पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री मोहन यादव को किसान विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने कमलनाथ सरकार की ऋण माफी योजना को बंद कर दिया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान किसानों से झूठे वादे किए, जैसे गेहूं और धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, लेकिन सरकार में आने के बाद किसानों को धोखा दे दिया। खाद संकट और कालाबाजारी के आरोप जीतू पटवारी ने प्रदेश के अनेक जिलों में खाद संकट की ओर इशारा करते हुए कहा, कि बीजेपी के नेता नकली खाद बेचने और कालाबाजारी में शामिल हैं। उन्होंने शिवपुरी, खुरई, आष्टा, और इटारसी जैसे क्षेत्रों में किसानों के विरोध प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है, जबकि बीजेपी के लोग इसमें घोटाले कर रहे हैं। शिवराज के पास मुलाकात के लिए समय नहीं जीते पटवारी ने कहा कि वे पिछले चार हफ्तों से शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांग रहे हैं, ताकि किसानों की समस्याओं पर चर्चा हो सके, लेकिन अब तक उन्हें समय नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने किसानों की मांग के अनुसार केंद्र से खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं की है। हिदायत/ईएमएस 17अक्टूबर24