खेल
17-Oct-2024
...


विराट , सरफराज शून्य पर ही आउट हुए बेंगलुरु (ईएमएस)। भारतीय टीम ने मेहमान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में शुरुआती तीन विकेट 13 रन पर ही गंवा दिये। इसके बाद बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा। पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया था। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे दिन गुरुवार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ और टीम ने शुरुआत में ही विकेट खो दिये। रोहित ने कहा कि पिच शुरु में गेंदबाजों के लिए सहायक साबित हो सकती है पर विकेट को देखते हुए उनकी टीम पहले बल्लेबाजी कर अधिक से अधिक रन का स्कोर खड़ा करना चाहती है इसलिए उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं किवी टीम के कप्तान टॉम लेथम ने कहा कि खराब मौसम के कारण उनकी टीम को तैयारी करने का पर्याप्त मौका नहीं मिल पाया लेकिन विकेट काफी समय तक ढका रहा है और बारिश भी हुई है तो ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि सतह से उनके तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी जो सही निकली। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाये। वहीं घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाने वाले युवा सरफराज खान भी यहां असफल रहे और शून्य पर ही आउट हो गये। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पिच पर नमी के बाद भी पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बेहद गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विकेट पर छाये रहे। इससे भारतीय टीम का शीर्ष क्रम ताश के पत्तों की तरह से ढ़हने लगा। टीम ने शुरुआती 10 ओवर के अंदर ही 10 रन पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफराज खान के विकेट गंवा दिए। सातवें ओवर में रोहित शर्मा जब 16 गेंद में सिर्फ दो रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए तो पारी को संभालने की जिम्मेदारी विराट के कंधों पर थी पर वह बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद चौथी गेंद पर सरफराज खान भी 0 पर निपट गए। इस तरह न्यूजीलैंड ने पांच गेंद के भीतर भारत के दो दिग्गज बल्लेबाजों को 0 पर आउट कर दिया। गिरजा/ईएमएस 17अक्टूबर 2024