व्यापार
17-Oct-2024
...


- सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 81,693 पर, निफ्टी-50 4,986 पर मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी से उत्साहित होकर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दो दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया। बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआती की। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 192 अंक की बढ़त लेकर 81,693 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 4,986 पर खुला। पिछले कारोबारी सत्र बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 318.76 अंक की गिरावट लेकर 81,501.36 पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी 86.05 अंक की गिरावट लेकर 24,971.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को इंफो‎सिस, ‎विप्रो ‎लिमिटेड, ए‎क्सिस बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड, करूर वैश्य बैंक लिमिटेड, विप्रो, नेस्ले इंडिया, हैवेल्स इंडिया, पॉलीकैब इंडिया, जिंदल स्टेनलेस, टाटा कम्युनिकेशंस, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, टाटा केमिकल्स, सीएट, टानला प्लेटफॉर्म, क्विक हील टेक्नोलॉजीज, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, एमिको एलेकॉन, 5पैसा कैपिटल, स्टील एक्सचेंज इंडिया जैसी कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी रही। वॉल स्ट्रीट पर, डॉव जोन्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और चार सत्रों में तीसरी बार 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 43,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। एसएंडपी 500 0.47 फीसदी चढ़ा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.28 फीसदी चढ़ा। वहीं एशिया-पैसिफिक बाजारों में वॉल स्ट्रीट की बढ़त के बाद तेजी देखी जा रही है। जापान का निक्की 225 इंडेक्स 0.27 प्रतिशत बढ़ा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी, एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.85 प्रतिशत चढ़ा। कोरिया का कोस्पी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। निवेशक जापान के व्यापार आंकड़ों का भी आकलन कर रहे हैं, जिसमें सितंबर 2024 में 294.24 अरब येन का घाटा दर्ज किया गया, जबकि एक साल पहले 60.56 अरब येन का अधिशेष था। इसके अलावा, रिपोर्टों में बताया गया है कि निवेशक चीन के रियल एस्टेट सेक्टर को समर्थन देने के लिए संभावित प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि आज हाउसिंग मंत्री एक प्रेस ब्रीफिंग आयोजित करने वाले हैं। सतीश मोरे/17अक्टूबर ---