अंतर्राष्ट्रीय
16-Oct-2024
...


अमेरिका ने लगाया है भारतीय अधिकारी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका ने खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में एक भारतीय सरकारी अधिकारी के शामिल होने का आरोप लगाया है। हालांकि, भारत ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है और जांच के लिए सबूत मांगे हैं। अब इस मामले में भारत ने एक जांच समिति गठित कर उसे अमेरिका भेजा है। इस समिति में भारत के डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर विक्रम मिस्री और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेटेरिएट के अधिकारी शामिल हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक भारतीय जांच समिति का उद्देश्य अमेरिका के आरोपों की गहराई से जांच करना और सूचनाओं का आदान-प्रदान करना है। यह समिति अमेरिकी अधिकारियों के साथ चर्चा कर सभी संबंधित जानकारी हासिल करेगी। पिछले साल नवंबर में अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था। अभियोग के मुताबिक निखिल गुप्ता ने न्यूयॉर्क में पन्नू की हत्या की साजिश रचने के लिए एक भारतीय सरकारी अधिकारी के साथ मिलकर काम किया था, लेकिन यह साजिश नाकाम हो गई थी। गुप्ता को चेक गणराज्य से गिरफ्तार किया था और बाद में उसे अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया। अमेरिका ने दावा किया कि गुप्ता ने हत्या के लिए एक हत्यारे को 1,00,000 अमेरिकी डॉलर देने की साजिश रची थी। भारत सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि यह जांच समिति अमेरिका में जरुरी सबूतों को खंगालेगी और जांच को सही दिशा में ले जाएगी। गुरपतवंत सिंह पन्नू जो सिख अलगाववादी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ का नेता है, भारत ने उसे आतंकवादी घोषित किया है। पन्नू को अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता मिली हुई है, खालिस्तानी आंदोलन को बढ़ावा देने में वह सक्रिय है। अब यह देखना होगा कि इस जांच से किस तरह के नए तथ्य सामने आते हैं। सिराज/ईएमएस 16अक्टूबर24 -------------------------