व्यापार
16-Oct-2024
...


ओटावा (ईएमएस)। भारत और कनाडा के बीच इनदिनों अभूतपूर्व कूटनीतिक विवाद के बीच कनाडा की व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने देश के व्यापारिक समुदाय को भरोसा दिलाया कि वे दोनों देशों के बीच सुस्थापित वाणिज्यिक संबंधों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मंत्री एनजी ने कहा, ‘‘मैं अपने व्यापारिक समुदाय को आश्वस्त करना चाहती हूं कि हमारी सरकार कनाडा और भारत के बीच सुस्थापित वाणिज्यिक संबंधों को समर्थन देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मंत्री एनजी ने कहा कि हमारी व्यापार आयुक्त सेवा भारत में कार्यरत कनाडा की कंपनियों को सहायता तथा संसाधन उपलब्ध कराना जारी रखेगी।’’ एनजी ने यह बात तब कही जब भारत ने एक अभूतपूर्व कदम उठाकर न केवल ओटावा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया, बल्कि भारत से छह कनाडाई राजनयिकों को भी निष्कासित किया है। उन्होंने कहा, मैं साफ कर दूं, कनाडा सरकार अपने व्यवसायों के साथ मजबूती से खड़ा है। हम भारत के साथ जुड़े कनाडा के सभी उद्यमों के साथ मिलकर काम जारी रखने वाले हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ये महत्वपूर्ण आर्थिक संबंध मजबूत बने रहें।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘कनाडा सरकार भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है और हम अपने मूल्यवान संबंधों को जारी रखने के लिए तत्पर हैं।’ इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन’ के अनुसार, भारत 2022 में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कनाडा का नौवां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार, वैश्विक स्तर पर 13वां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार तथा व्यापारिक निर्यात के लिए 14वां सबसे बड़ा गंतव्य था। आशीष दुबे /16 अक्टूबर 2024