राज्य
16-Oct-2024
...


राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश चंडीगढ़ (ईएमएस), अक्तूबर 16: आज बुधवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मौजूदगी में यहाँ आयोजित भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के नव-निर्वाचित विधायक दल की मीटिंग में वर्तमान कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पुनः बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए। सैनी ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल महोदय को समर्थक विधायकों की सूची सौंपी और सरकार बनाने का दावा पेश किया। नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी ने कहा- “ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का कुशल मार्गदर्शन, राष्ट्रीय नेतृत्व का निरंतर प्रोत्साहन और हरियाणा की देवतुल्य जनता द्वारा चुने गए सभी विधायकों के समर्थन से विधायक दल का नेता चुना गया हूं सभी के भरोसे पर शत-प्रतिशत खरा उतरूंगा।“ सैनी ने आगे कहा – “मैं हरियाणा के मेरे परिवारजनों को यह विश्वास दिलाता हूं कि आपका यह भाई, आपका यह बेटा, आपका यह सेवक हर समय आपके लिए आपकी सेवा में उपलब्ध रहेगा।“ पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सराहना करते हुए सैनी ने कहा- “माननीय मनोहर लाल जी मैं आपके मार्गदर्शन में गढ़े गए कुशल और समर्पित कार्यकर्ता के रूप में न सिर्फ हरियाणा को तरक्की के शिखर पर ले जाने का प्रयास करूंगा बल्कि डबल इंजन की सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की अग्रणी भूमिका हो। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों का प्रहरी बनकर गरीब कल्याण के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा।“ इस अवसर पर अपने सम्बोधन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा – “हरियाणा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर श्री नायब सैनी जी को हार्दिक बधाई देता हूँ। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हरियाणा में जनकल्याण व सुशासन का जो नया कीर्तिमान स्थापित किया है, मुझे विश्वास है कि नायब सैनी जी इसे और गति देंगे। भाजपा की सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर किसानों, महिलाओं, युवाओं व गरीबों के सशक्तीकरण के साथ-साथ हरियाणा को देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाने का कार्य ऐसे ही जारी रखेगी।“ हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण समारोह पंचकुला के शालीमार ग्राउंड में 17 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा । इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सहित 10 केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, राज्यपाल तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री के इस शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचकूला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर राज्य पुलिस की ओर से आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जग मोहन ठाकन/16/10/2024