राज्य
16-Oct-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। मोती नगर इलाके में पार्क में खेल रहे चार साल के बच्चे के ऊपर ओपन जिम की एक मशीन गिरने से मौत के मामले में पुलिस ने एमसीडी को मंगलवार को लेटर लिखा है। पुलिस ने एमसीडी से पूछा है कि पार्क में लगे ओपन जिम को किसने लगाया और इसकी मेंटिनेंस का काम कौन देखता है। पुलिस ने इस मामले में मृत बच्चे के चाचा के लड़के के बयान पर केस दर्ज किया है। वहीं परिवार ने भी सिविक एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक रविवार देर शाम मृत अरविंद (4) अपने चाचा के लड़के के साथ मोती नगर के ए-ब्लॉक के पार्क में खेलने गए थे। खेलने के दौरान अरविंद के ऊपर ओपन जिम की एक मशीन गिर गई। अरविंद के साथ खेलने आए उनके भाई ने मामले की सूचना अपने पिता शंकर को दी और घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा। जिसके बाद परिवार शव को लेकर नेपाल चला गया। मृतक के चाचा शंकर ने बताया कि उनके भाई संजय पांच साल पहले दिल्ली आए थे। दोनों बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए संजय सऊदी अरब चले गए। शंकर के अनुसार अरविंद का स्कूल में एडमिशन कराने की तैयारी चल रही थी। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/16/अक्टूबर/2024